May 2022 Horoscope : पंचांग पर दृष्टि डालें तो पाएंगे कि मई के महीने में ग्रहों की स्थिति विशेष बनी हुई है. इस महीने दो बड़े और महत्वपूर्ण ग्रह अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में मौजूद होता है तो यह एक राजयोग की स्थिति का निर्माण करता है. मई माह में किन राशियों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा होने जा रहा है. आइए जानते हैं-


तुला राशि (Libra)- इस माह मानसिक रूप से दबाव कम होगा, वर्तमान में ग्रह आपको अच्छा महसूस कराएंगे, जो भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था उसमें राहत मिलने की संभावना है. 15 के बाद आत्मबल और मजबूत होता दिखाई देगा.ऑफिस में अपने उच्चाधिकारियों के साथ कोई भी ऐसा बिहेवियर नहीं रखना है, जिससे वह नाराज हो जाए और मार्ग में बाधक बन जाएं. जो लोग बिजनेस करते हैं उनको 15 तारीख के बाद अच्छा मुनाफा प्राप्त होने की उम्मीद है. स्वास्थ्य को लेकर आपको यह ध्यान रखना होगा की लेट कर पढ़ें ज्यादा झुक कर लिखना यह सब चीजें आपको दिक्कतें दे सकती हैं. इस बार समय का अभाव रहेगा जिसके चलते  समाज में समय कम दे पाए. प्रेमी युगल एक दूसरे को समय दें.


धनु राशि (Sagittarius)- इस माह ध्यान व पाठ-पूजा आपको केंद्रित रखेगा. ग्रहों की स्थिति आत्मबल मजबूत रखेगी. ऑफिस में कार्य क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत होगी. माह का मध्य सफलता तक पहुंचाने के लिए कड़े परिश्रम की मांग रहेगी. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय महत्वपूर्ण है. व्यापार में बड़े फाइनेंसर या बड़े क्लाइंट की प्रसन्नता का ध्यान रखें. नौकरी छोड़कर व्यापार शुरू करने की इच्छा रखने वालों के लिए पूरा माह महत्वपूर्ण है. आंखों व दांतों से संबंधित मामलों में सजग रहना होगा, समय-समय पर जांच कराते रहें. कमर और पीठ में दर्द बढ़ा सकता है, नियमित व्यायाम करें. घर से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे, साथ ही अनुशासन और बचत पर भी फोकस बनाए रखें. प्रेम संबंध में चल रहे लोग एक दूसरे का सम्मान करेंगे.   


मकर राशि (Capricorn)- इस माह शुरुआती 15 दिन क्रोध का सामना करना पड़ेगा तो वहीं दूसरी और पिछले कुछ समय से चली आ रही आलस्य कि लेयर 4 मई के बाद से ठीक होती दिखाई दे रही हैं. अब एक्टिव नजर आएंगे. पूरे माह पाठ पूजा व सूर्यदेव को नियमित अर्घ्य देना चाहिए. नौकरी से संबंधित मामलों में 23 तारीख तक धैर्य रखने की जरूरत है, इसके बाद रुके हुए कार्य या नई नौकरी की खोज करने वालों के लिए अच्छी संभावनाएं बनती नजर आएंगी. व्यावसायिक उन्नति में बाधा आने की आशंका है. लोन लेने के लिए इस बार रुक जाएं. परिवार में सभी के स्वास्थ्य पर ध्यान रखना होगा वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी को देखते हुए नियमों का पालन और सजगता आपके लिए आवश्यक है. प्रेम संबंध में वाणी की गंभीरता पर ध्यान दें.


कुंभ राशि (Aquarius)- इस माह की शुरुआत यात्राओं के लिए अच्छी रहेगी तो वहीं दूसरी और बड़े व्यय भी आपकी राह देख रहे हैं. 17 के बाद खुद को टेक्नोलॉजी से जोड़ना होगा. देश काल परिस्थिति को देखते हुए खुद को अपडेट करें. इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं युवा को अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है. सोने चांदी के व्यापारियों को मुनाफा मिलेगा. जो युवा नकारात्मक प्रवृत्तियों के शिकार में थे उनको इससे बाहर निकलने का कोई न कोई रास्ता अवश्य मिल जाएगा.  हाथ में करंट या बड़ी चोट लगने की आशंका है, लीवर के रोगियों को नियमित दिनचर्या और खानपान पर संयम रखना होगा. अविवाहित के लिए 6 अप्रैल से विवाह संबंधित मामलों में तेजी की संभावना है. प्रेमी जन आपसी विवाद में न पड़े. 


मीन राशि (Pisces)- मई माह में आपको बड़े निवेश नहीं करने चाहिए, तो वहीं अचानक आर्थिक स्थितियों में बदलाव भी होगा. कर्मठ रहते हुए कार्यों में लापरवाही करने से बचें, कार्य छोटा हो या बड़ा उसे पेंडिंग नहीं छोड़ना है. स्टेशनरी का कारोबार करने वाले माह के शुरुआत में अच्छा लाभ कमाएंगे तो वहीं मध्य से कॉस्मेटिक्स के व्यापारियों को लाभ हाथ लगेगा. सिविल की तैयारी कर रहे युवाओं को इस माह मेहनत से पीछे नहीं हटना है, अपने मजबूत कड़ियों को जोड़ने का समय चल रहा है. हेल्थ को लेकर लापरवाही न करें तो वहीं 15 मई से लेकर 29 तक के बीच अधिक क्रोध आएगा, जिससे स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिलेगी. जीवनसाथी और मित्र मदद करने में प्राथमिक रूप से सहयोगी बनेंगे. प्रेमी युगल के दूसरे पर कठोर शब्दों के बाण न चलाएं.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Zodiac Sign : इस राशि के लोगों की रातों रात बदल जाती है किस्मत, इस मायवी ग्रह की होती है बड़ी भूमिका


Chanakya Niti : चाणक्य नीति के अनुसार ये स्थितियां मनुष्य के लिए होती हैं सबसे कष्टकारी