Astrology : इन दो राशि वालों को अपने गुस्से पर रखना चाहिए काबू, वरना सफलता को असफलता में बदलते देर नहीं लगती है
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब राशियों पर पाप और क्रूर ग्रह की दृष्टि रहती है तो व्यक्ति अपने क्रोध यानि गुस्से पर काबू नहीं कर पाता है.
![Astrology : इन दो राशि वालों को अपने गुस्से पर रखना चाहिए काबू, वरना सफलता को असफलता में बदलते देर नहीं लगती है These zodiac signs should keep their anger under control otherwise there is no success in life Astrology : इन दो राशि वालों को अपने गुस्से पर रखना चाहिए काबू, वरना सफलता को असफलता में बदलते देर नहीं लगती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/88cebe5a22ab9bd66bf5f04b8d72f19f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology, Zodiac Sign : गीता उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है. जिसने अपने क्रोध यानि गुस्से पर काबू करना सीख लिया उसके लिए कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण इस श्लोक का समझना चाहिए-
क्रोधाद्भवति संमोह: संमोहात्स्मृतिविभ्रम:।
स्मृतिभ्रंशाद्बुद्धिनाशो बुद्धिनाशात्प्रणश्यति॥
श्रीमद्भगवद्गीता के इस श्लोक का मतलब है कि क्रोध से मनुष्य की बुद्धि नष्ट हो जाती है. स्मृति भ्रमित हो जाती है. स्मृति-भ्रम हो जाने से मनुष्य की बुद्धि कार्य नहीं करती है और बुद्धि का नाश होते ही मनुष्य स्वयं का नाश कर बैठता है.
मंगल ग्रह अशुभ होने पर व्यक्ति को बनाता है क्रोधी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह को उग्र ग्रह माना गया है. मंगल ग्रह को सभी ग्रहों का सेना पति बताया गया है. मंगल को युद्ध का कारक माना गया है. मंगल ग्रह जब पाप ग्रह यानि राहु और केतु से संबंध बनाता है तो व्यक्ति क्रोध पर काबू नहीं कर पाता है और स्वयं का ही नुकसान कर लेता है. मंगल ग्रह को दो राशियों का स्वामी माना गया है. ये दो राशियां कौन सी हैं, जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि को प्रथम राशि माना गया है. मंगल इस राशि के स्वामी हैं. मंगल जब मेष राशि की कुंडली में अशुभ होता है तो इस राशि के लोग बहुत गुस्सैल होते हैं. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की वृश्चिक राशि होती है, उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है. ये बहुत ही रहस्मय होते हैं. इनके मन को पढ़ पाना मुश्किल होता है. जब वृश्चिक राशि की कुंडली में मंगल ग्रह पीड़ित या पाप ग्रहों से युति बनाता है तो ऐसा व्यक्ति अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं कर पाता है. जिस कारण हानि उठानी पड़ती है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : इन आदतों से घिरे व्यक्ति को कभी नहीं मिलती है सफलता, अपने भी फेर लेते हैं मुंह
Astrology : ऐसे लड़कों पर फिदा रहती हैं लड़कियां, इन दो ग्रहों का जीवन पर रहता है प्रभाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)