ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन पर ग्रहों का गहरा प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की बदलती चाल से हमारे जीवन में भी परिवर्तन आता है. हर ग्रह का अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. बुध ग्रह व्यक्ति की बुद्धि, वाणी और हार्मोन्स पर प्रभाव डालता है. इस ग्रह को बुद्धिमान ग्रह माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार बुध राशि के जातक हास्य-विनोद प्रिय होते हैं. तीव्र बुद्धि जातकों को प्रतिभाशाली बनाती है और वह हर विषय पर तर्क-वितर्क कर सकते हैं.


बुध के कमजोर होने से व्यक्ति की बुद्धि तीव्र नहीं होती है और उसे शिक्षा प्राप्त करने में मुश्किल आ सकती है, वाणी या त्वचा की समस्या भी हो सकती है.


बुध को मजबूत करने के तरीके




  • वाणी पर संयम रखें. चीखने-चिल्लाने से बचें. गीत-संगीत का प्रयोग और मंत्रों का उच्चारण करते रहें.

  • बुध का संबंध भोजन से भी संबंध माना जाता है. भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करें, कभी-कभी थोड़ा चटपटा भोजन भी करें. दाल में हींग का प्रयोग भी लाभकारी होगा.

  • सुबह ब्रश करने के बाद तुलसी का सेवन करें. तुलसी के पत्तों के बाद ऊं ऐं सरस्वतयै नम: का जाप 108 बार करें.

  • हर बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाकर दूर्वा अपने पास रखें. ऐसा करने से आपको तेज बुद्धी, अच्छी वाणी और एकाग्रता मिलेगी.


यह भी पढ़ें:


पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी की तलाश में पुलिस की छह टीमें जुटी, 29 साल पुराने मामले में हैं आरोपी