धन-दौलत पाना सभी का सपना होता है. पैसा पाने के लिए लोग मेहनत करते हैं तो कई धार्मिक, वास्तु और ज्योतिष उपाय भी करते हैं.


धन के लिए अधिकांश लोग घर में मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं. हालांकि यह बात कम लोग जानते हैं कि एक पौधा ऐसा भी है जो मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार होता है. इसे क्रासुला के पौधे के तौर पर जाना जाता है.




  • फेंगशुई में क्रासुला के पौधे का बहुत महत्व माना गया है. इसे मनी ट्री भी कहते हैं. कहा जाता है कि यह पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचता है.

  • क्रासुला छोटा सा एक मखमली पौधा है. यह गहरे हरे रंग का होता है और इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह फैलावदार होता है, घास की तरह.

  • क्रासुला को लगाना बहुत आसान है. इसे आप किसी किसी गमले या जमीन में लगा सकते हैं और इसके बाद यह अपने आप फैलने लगता है. इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है.

  • मान्यता है कि यह पॉजिटिव ऊर्जा और धन को अपनी ओर खींचता है. क्रासुला को घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


18 सितंबर को मार्केट में आएगी किआ सोनेट, इन कारों से रहेगा कॉम्पटिशन