हस्तरेक्षा ज्योतिष में कुछ रेखाओं को बहुत विशेष माना जाता है. मान्यता है कि जिनके हथेलियों पर ये रेखाएं होती हैं वह बहुत किस्मतवाले होते हैं. ये रेखाएं जिनकी हथेली पर होती हैं उन्हें परेशानियों का समान नहीं करना पड़ता. जीवन सुख समृद्धि से भरा रहता है. जानें इन रेखाओं के बारे में.




  • जिन लोगों की कलाई के पास से कोई रेखा सीधी निकलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है वह बहुत किस्मत वाले होते हैं. इस रेखा को सबसे ताकतवर रेखा भी कहा जाता है. जिन व्यक्तियों की हथेली में ये रेखा होती है वे जीवन में शानदार सफलता हासिल करते हैं.

  • जिन लोगों की भाग्य रेखा शनि पर्वत पर पहुंचकर दो हिस्सो में बट जाए और गुरू पर्वत यानी तर्जनी उंगली के नीचे पहुंच जाए। ऐसे व्यक्ति उच्च पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं. यह दानी स्वभाव के होते हैं और

  • हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। ऐसे लोग दानी स्वभाव के होते हैं, लोगों की मदद करना इन्हें पसंद होता है.

  • अगर शुक्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो ऐसे व्यक्ति की किस्मत विवाह के बाद बदल जाती है.

  • अगर मस्तिष्क रेखा से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत तक जाती है तो ये शुभ होता है। ऐसे व्यक्ति सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है और उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलता है.


यह भी पढ़ें:


सुशांत केस: संदीप सिंह के बीजेपी कनेक्शन पर कांग्रेस का सवाल, पूछा- संदीप ने 50 से ज्यादा बार बीजेपी दफ्तर में क्यों फोन किया?