Thursday Remedies: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन पूरे विधि विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. कुंडली में गुरू की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब सफलता मिलती है. वह हर क्षेत्र में तरक्की करती है. गुरु की कृपा से उसके सारे कार्य सफल होते हैं और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.


इसके विपरीत, अगर गुरू कमजोर हो तो व्यक्ति को हर कार्य में असफलता मिलती है. उसे जीवन में हमेशा तंगी का सामना करना पड़ता है. अगर आपके भी काम में रुकावट आती है और पैसों की तंगी बनी रहती है तो गुरुवार के दिन किए गए कुछ चीजों का दान करने से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है.


गुरुवार के दिन करें इन चीजों का दान




  • गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन, समृद्धि, वैभव और यश की प्राप्ति होती है. गुरुवार के दिन बृहस्पति से जुड़ी चीजों का दान करने से बृहस्पति ग्रह के दोषों से मुक्ति मिलती है. 

  • गुरुवार के दिन आपको पीली दाल,पीले फल,गुड़,पीले पुष्प,पीला वस्त्र,चने की दाल,ताजे फल,नमक,स्वर्णपत्र,कांस्य और पुखराज रत्न का दान करना चाहिए. आप इनमें से किसी भी एक चीज का दान कर सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

  • गुरुवार के दिन धार्मिक पुस्तकों का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन धार्मिक पुस्तकों के दान से बृहस्पति देव का आर्शीवाद प्राप्त होता है और शिक्षा में आ रही  सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

  • इस दिन भगवान विष्णु को केले और पीले रंग की मिठाई का भोग लगा कर इस प्रसाद को गरीबों में बांट देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्या भी दूर होती है. 

  • बृहस्पतिवार के दिन गरीबों को चावल और दाल बांटने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. 

  • इस दिन हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन हल्दी का दान करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें


शनि-बुध की युति चमकाएगी इन राशियों की किस्मत, होगा बंपर लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.