Haldi Ke Totke: हिन्दू धर्म में हल्दी को बहुत पवित्र माना जाता है. कोई भी पूजा-पाठ हल्दी के बिना पूरा नहीं होता है. आयुर्वेद में हल्दी को औषधि माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का इस्तेमाल कई तरह के उपायों में किया जाता है.


भगवान विष्‍णु को हल्दी बेहद प्रिय है इसलिए गुरुवार के दिन इससे जुड़े कुछ उपाय ज्यादा असरदार माने जाते हैं. हल्दी के ये उपाय ना सिर्फ भाग्य चमकाते हैं बल्कि आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करते हैं. इन उपायों से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है. जानते हैं हल्दी से जुड़े इन टोटकों के बारे में.



गुरुवार के दिन करें हल्दी से जुड़े उपाय



  • आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो गुरुवार के दिन गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें. ऐसा करने से कार्य में आ रही रुकावट दूर होती है. हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं. इस उपाय को करने से घर में धन का आगमन होता है.

  • अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है और लाख कोशिशों के बाद भी आप इसे प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो गुरुवार के दिन थोड़े से चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से अटका हुआ धन जल्दी वापस आ जाता है.

  • गुरुवार के दिन घर से बाहर निकलने से पहले गणेश जी को हल्‍दी का टीका लगाएं. इसके बाद हल्‍दी से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलें. ऐसा करने शुभ फल की प्राप्ति होती है और कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है.

  • विष्णु भगवान को हल्दी बेहद प्रिय है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए इस दिन चने की दाल और हल्दी का दान करना चाहिए. इस उपाय से विष्णु भगवान के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा होती है और धन संबंधी सारी परेशानी दूर होती है. 

  • गुरुवार के दिन गले या हाथ में हल्दी की गांठ की माला पहननी चाहिए. इस माला पहनने से पहले इसमें गंगाजल का छिड़काव कर इसे विष्णु जी के चरणों में रख दें. ऐसा करने से माला शुद्ध हो जाती है. अब इस माला को धारण कर लें. इससे काम में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.


ये भी पढ़ें


पूजा घर में जल रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें कारण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.