Tilak Benefits: माथे पर तिलक लगाना क्यों माना जाता है इतना शुभ? जानें इसका धार्मिक महत्व
Tilak Benefits: माथे पर तिलक लगाने का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व दोनों है. माथे पर तिलक लगाना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. जानते हैं तिलक से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के बारे में.
Tilak Benefits: हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का खास महत्व माना जाता है. माथे पर तिलक लगाने से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. तिलक लगाने से न सिर्फ जीवन में सकारात्मकता आती है बल्कि कुंडली में मौजूद उग्र ग्रह भी शांत होते हैं.
सामान्य दिनों या फिर किसी विशेष पर्व पर तरह-तरह के तिलक का प्रयोग किया जाता है. इनमें सबसे ज्यादा लाभकारी चंदन का तिलक माना जाता है. आइए जानते हैं कि माथे पर तिलक लगाना शुभ क्यों माना जाता है और इसके क्या फायदे होते हैं.
माथे पर तिलक लगाने का महत्व
तिलक को भगवान विष्णु का तेज माना जाता है. माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति पापों से मुक्त होता है और उसे पुण्य प्राप्त होता है. तिलक को त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक माना जाता है. विभिन्न समुदायों में तिलक लगाने के अलग-अलग तरीके और महत्व होते हैं.
शास्त्रों के अनुसार तिलक लगाने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है और इससे अटके हुए काम भी बनते हैं. दिन के अनुसार तिलक लगाने पर शुभ फल मिलता है. मान्यता है कि सोमवार के दिन सफेद चंदन का तिलक लगाने से मन शांत रहता है.
वहीं मंगलवार के दिन चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर लगाना शुभ होता है. बुधवार के दिन सूखा सिंदूर लगाने से भगवान की कृपा होती है. गुरुवार के दिन पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
शुक्रवार के दिन लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाने से घर में खुशहाली आती है. शनिवार के दिन भस्म का तिलक लगाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं. रविवार के दिन लाल चंदन लगाने से व्यक्ति को मान-सम्मान और धन की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के मुताबिक चंदन का तिलक लगाने से घर अन्न-धन से भरा रहता है और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.
तिलक लगाने का वैज्ञानिक महत्व
वैज्ञानिक आधार पर भी तिलक लगाने का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से मस्तिष्क को ठंडक मिलती है. इससे व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है. कहा जाता है कि माथे पर तिलक लगाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वह अपने फैसले बहुत मजबूती से लेता है.
चंदन का तिलक लगाने से मस्तिष्क को शीतलता मिलती है. चंदन का तिलक ठंडा होता है, जो सिरदर्द और तनाव को कम करने में मदद करता है. भस्म में कुछ औषधीय गुण होते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं.
ये भी पढ़ें
मिथुन राशि में होगा बुध का उदय, इन राशियों को मिलेंगे नौकरी के नए अवसर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.