Tilak Upay: तिलक सुंदरता ही नहीं सौभाग्य भी बढ़ाता है, जानिए तिलक लगाने का महत्व और लाभ
Tilak Upay: सनातन परंपरा में तिलक लगाने का बड़ा महत्व है. तिलक का संबंध आस्था और आध्यात्म से है. इसके साथ ही तिलक का संबंध एकाग्रता से भी है. आइए जानते हैं तिलक के महत्व और फायदे के बारे में.
Tilak Upay: तिलक मस्तक की शोभा कहलाता है. तिलक लगाने से ललाट आकर्षक होता है और ललाट पर तेज दिखाई पड़ता है. हिन्दू धर्म में तिलक को लेकर बड़ी आस्था और महत्व है. चाहे परीक्षा देने जाना हो या प्राचीन काल में युद्ध लड़ने, तिलक हर शुभ मौके पर प्रयोग में आता रहा है. तिलक कई प्रकार के होते हैं, जैसे लंबा तिलक, गोल तिलक या आड़ी तीर रेखाओं वाला तिलक.
भगवान शिव के साधक त्रिपुण्ड तिलक लगाते हैं. वहीं शक्ति की साधना करने वाले गोल बिंदी की तरह का तिलक लगाते हैं. कहा जाता है कि सनातन परंपरा में बगैर तिलक लगाए कोई भी धार्मिक कार्य पूरा नहीं होता इसलिए हर मंगल कार्य में तिलक लगाकर ही उपासना की जाती है. पहले जानते हैं कि तिलक कितने प्रकार के होते हैं-
तिलक 3 प्रकार के होते हैं
- रेखाकृति तिलक
- द्विरेखा तिलक
- त्रिरेखाकृति तिलक
इन सभी प्रकार के तिलक में चंदन, केशर और कस्तूरी का प्रयोग किया जाता है. जिसमें कस्तूरी सबसे ज्यादा अहम कहलाती है.
भस्म का तिलक
शरीर पर भस्म लगाकर शिव की भक्ति में मगन शैव परंपरा के अनुयायी आपको दिख जायेंगे. पूजा या हवन के बाद भी माथे पर भस्म लगाने की परंपरा है. मान्यता है कि शनिवार के दिन भस्म लगाने से भैरव बाबा खुश होते हैं.
चंदन का तिलक
चंदन शीतलता का पर्याय है. माथे पर लगाया जाने वाला चंदन शीतलता प्रदान करता है. चंदन का तिलक लगाने से शीतलता और तेज प्राप्त होता है. चंदनों में भी लाल चंदन लगाने से उर्जा का संचार होता है वहीं पीला चंदन लगाने से गुरू विष्णु प्रसन्न होते हैं.
कुमकुम का तिलक
हल्दी के रस को नींबू में डुबोकर कुमकुम बनाया जाता है. पूजा पाठ में भी अक्सर कुमकुम के तिलक का ही इस्तेमाल किया जाता है. कुमकुम का प्रयोग सुहागिन महिलाएं पति के लंबी उम्र के लिए करती हैं.
सिंदुर का तिलक
आस्था के नजरिए से सिंदुर का तिलक बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है. सिंदूर तमाम तरह की बाधाओं को दूर करने का साधन समझा जाता है. कहा जाता है कि मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के चरण से लेकर लगाया गया सिंदूर से जीवन के हर कष्ट का निवारण होता है.
ये भी पढ़ें - Life Inspirational Quotes: जवानी में हुईं ये गलतियां, पूरा जीवन कर देती हैं बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.