नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 3 जून (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आपके आगे आने वाले 32 महीने अच्छे हैं. रिश्तों में परेशानियां हो सकती हैं. जगह में बदलाव हो सकता है. नौकरी भी बदल सकते हैं. माताजी से चांदी की चेन लेकर पहनें. रोजाना सूर्य को जल दें.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल?
-आपके आगे आने वाले 32 महीने अच्छे हैं.
-जून, अगस्त, सितम्बर,नवम्बर, अगली जनवरी और मार्च अच्छे महीने हैं.
-रिश्तों में परेशानियां हो सकती हैं.
-जगह में बदलाव हो सकता है.
-नौकरी भी बदल सकते हैं.
-माताजी से चांदी की चेन लेकर पहनें.
-रोजाना सूर्य को जल दें.
आज का राशिफल, 3 जून रविवार: आज है जन्मदिन तो जानें आने वाले दिनों में क्या होंगे बदलाव
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Jun 2018 09:19 AM (IST)
आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 3 जून (रविवार) को आपका जन्मदिन है तो आपके आगे आने वाले 32 महीने अच्छे हैं. रिश्तों में परेशानियां हो सकती हैं. जगह में बदलाव हो सकता है. नौकरी भी बदल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -