Vish Yoga: मकर राशि वालों के लिए आज और कल का दिन महत्वपूर्ण है. आपकी राशि में एक ऐसा योग बना है जिसे ज्योतिष शास्त्र में विष योग कहा जाता है. 


शनि और चंद्रमा की युति (Shani Chandra Yuti)
पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2022 को मकर राशि में चंद्रमा का गोचर हो चुका है. चंद्रमा मकर राशि में 12 अगस्त 2022 को दोपहर 2 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. मकर राशि में शनि पहले से ही विराजमान है. चंद्रमा के आने से मकर राशि में शनि चंद्रमा की युति बनी है. जिस कारण विष योग बना हुआ है.


मकर राशिफल (Makar Rashifal)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष योग को शुभ योग नहीं माना गया है. इसके अशुभ फल प्राप्त होते हैं. वर्तमान समय में शनि वक्री अवस्था में हैं. शनि और चंद्रमा जब साथ आते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-



  • क्रोध न करें

  • किसी का अपमान न करें.

  • धन का प्रयोग सोच समझ कर करें.

  • धन का प्रयोग दूसरों का अहित करने के लिए न करें.

  • वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

  • यदि कोई रोग है तो उसे गंभीरता सें.

  • वाणी को खराब न करें.

  • नियम और अनुशासन का पालन करें.

  • कर्ज न लें और न दें.

  • अज्ञात भय की स्थिति रहेगी, अधिक न सोचें.


विष योग का उपाय (Vish Yog in Kundli)
विष योग के अशुभ फल से बचने के लिए शनि देव और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा करने से इस योग से राहत मिलती है. यदि किसी की कुंडली में ये योग बना हुआ है वो सोमवार और शनिवार को अवश्य पूजा करें. शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भी इस योग के दोष दूर होते हैं. पूर्णिमा के दिन जल चढ़ाने से भी राहत मिलती है.


Bhadra: 'भद्रा' कौन थी? जिसके साये में बहने भाई की कलाई पर राखी बांधने से डरती हैं


Raksha Bandhan Thali: राखी बांधने से पहले बहनें चेक कर लें पूजा की थाली में ये 5 चीजें


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.