Laxmi Ji : आज शुक्रवार की शाम लक्ष्मी जी की इन मंत्रों से करें पूजा, बरसेगी कृपा, आएगी समृद्धि
Laxmi Ji : शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का प्रिय दिन है. इस दिन लक्ष्मी जी की विधि पूर्वक पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है और धन की कमी दूर होती है.
![Laxmi Ji : आज शुक्रवार की शाम लक्ष्मी जी की इन मंत्रों से करें पूजा, बरसेगी कृपा, आएगी समृद्धि today friday laxmi ji ke upay how to please laxmi astro tips and mantra Laxmi Ji : आज शुक्रवार की शाम लक्ष्मी जी की इन मंत्रों से करें पूजा, बरसेगी कृपा, आएगी समृद्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/25818f25eb19a27549dce48d73a55c00_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laxmi Ji , Lakshmi Ji Puja : लक्ष्मी जी का स्थान कलियुग में विशेष माना गया है. लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि जब तक लक्ष्मी जी की कृपा नहीं होती है तब तक जीवन में धन की वर्षा भी नहीं होती है.
आज शुक्रवार है. इस दिन पूजा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपर बरसाती हैं. लक्ष्मी जी की पूजा सुबह और शाम दोनों समय में की जाती है. शाम के समय पूजा करना उत्तम माना गया है. मान्यता है कि सूरज ढ़लने के बाद लक्ष्मी जी भ्रमण पर निकलती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. आइए जानते हैं लक्ष्मी जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में-
मां लक्ष्मी का बीज मंत्र
मां लक्ष्मी का आर्शीवाद पाने के लिए बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. बीज का मंत्र सदैव कमल गट्टे की माला से ही किया जाता है.
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।
श्री लक्ष्मी मंत्र
लक्ष्मी जी का महामंत्र धन, सौभाग्य, ऐश्वर्या और यश आदि देने वाला मंत्र माना गया है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन करना चाहिए. तिल का दीपक जलाकर 108 बार इस मंत्र का जाप करने से धन, सौभाग्य आदि की प्राप्ति होती है.
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
दरिद्रता को दूर करने वाला मंत्र
लक्ष्मी जी की उपासना करने से कर्ज और धन की कमी जैसी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. इस मंत्र का जाप दरिद्रता को दूर करने वाला माना गया है.
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।
घर की समृद्धि के लिए मंत्र
ये मंत्र की घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक माना गया है. घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. शुक्रवार के दिन इत्र और सुगंधित पदार्थ लक्ष्मी जी को अर्पित करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
मनोकामना को पूर्ण करने वाला मंत्र
लक्ष्मी जी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली देवी हैं. इस मंत्र का जाप विधि पूर्वक करने से मनोकामना पूर्ण होती है. इस मंत्र के जाप के साथ लक्ष्मी जी को कमल या गुलाबी रंग के फूल अर्पित करने चाहिए.
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Numerology : 8 अंक का है इस विशेष ग्रह से गहरा नाता, खुश हो जाए तो बना देता है राजा
राशिफल 27 मई: आज लक्ष्मी जी की इन राशियों पर रहेगी कृपा, जानें आज का राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)