Love Horoscope 23 August: मेष राशि वाले कह सकते हैं दिल की बात, सभी राशियों का जानें आज का लव राशिफल
Love Rashifal 23 August 2022: पंचांग के अनुसार 23 अगस्त 2022 का दिन विशेष है. इस दिन सभी राशियों का लव राशिफल कैसा रहने वाला है, जानते हैं लव राशिफल (Horoscope Today).
![Love Horoscope 23 August: मेष राशि वाले कह सकते हैं दिल की बात, सभी राशियों का जानें आज का लव राशिफल today horoscope 23 august 2022 aaj ka love rashifal for all zodiac signs know your love life Love Horoscope 23 August: मेष राशि वाले कह सकते हैं दिल की बात, सभी राशियों का जानें आज का लव राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/d6c1799b90042311d89f7f8bc23faa371661180558938257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Love Horoscope Today 23 August 2022, Daily Love Rashifal: मेष, मिथुन, तुला और मीन राशि वालों की लव लाइफ आज क्या कहती है? ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति आज क्या कुछ लेकर आ रही है, किन बातों का आज रखना है? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का लव राशिफल (Love Rashifal Today)-
मेष राशि (Aries)- प्यार के मामले में आज का दिन बढ़िया रहेगा. आज आपके लवर को कोई अच्छी अचीवमेंट मिल सकती है, जिससे आपको उन पर गर्व होगा और वह भी आपकी स्पोर्ट के लिए आपकी शुक्र मंद होंगे. आज के दिन कोई अच्छा सेलिब्रेशन करने का मौका मिलेगा और एक दूसरे के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी.
वृषभ राशि (Taurus)- प्यार को लेकर आज बहुत अच्छा दिन है. आज आपको अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने का पूरा मौका मिलेगा. कई बार आपको लगता था कि आप अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं, तो आज कह सकते हैं. आपकी बातों को ना केवल ध्यान से सुना जाएगा बल्कि उन पर अमल भी किया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि आज आप अपनी रिलेशनशिप से संबंधित खूब बातें करेंगे और अपने लवर का प्यार पाएंगे.
मिथुन राशि (Gemini)- आज का दिन बढ़िया रहेगा. आप थोड़े इमोशनल तो रहेंगे और इमोशन में बहकर बहुत कुछ कहेंगे, जिससे आपका लवर कुछ बातों का अच्छा मानेगा, तो कुछ बातें उन्हें बुरी भी लग सकती है, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी होगी कि आपने अपना दिल उनके सामने खोला. आज का दिन आपको अपने रिलेशनशिप के बारे में और ज्यादा सोचने को मजबूर करेगा.
कर्क राशि (Cancer)- प्यार आपके दिल में भरपूर है और आज उसे अपने दिलबर के दिल पर लुटाने की पूरी कोशिश करेंगे, यानी आज आप बहुत ज्यादा रोमांटिक फील करेंगे और रोमांस का आनंद आपके लवर को भी होगा. आज साथ में कहीं अच्छी जगह डिनर डेट पर जाने या शॉपिंग करने में समय लगाएंगे.
सिंह राशि (Leo)- आज का लव राशिफल आपके लिए शुभ सूचना लेकर आया है. आप काफी क्रिएटिव रहेंगे और अपनी उस क्रिएटिविटी के दम पर अपने लवर के दिल को खुश करने के लिए बहुत कुछ करने की कोशिश करेंगे, इससे उनके चेहरे पर खुशी भी आएगी और आपका रिलेशनशिप एक अच्छे समय में आगे बढ़ेगा, चाहे तो उनके लिए कोई बढ़िया सा गाना गा सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- प्यार आपके लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है और यह आपको आज और ज्यादा महसूस होगा, जब आज आपके लवर किसी जरूरी काम से कहीं दूर जाएंगे और आप उनसे नहीं मिल पाएंगे, तो आप उन्हें बहुत ज्यादा मिस करेंगे. ऐसे में आपके दिल में प्यार की फीलिंग और ज्यादा बढ़ेगी, इसी से आपका प्यार परवान चढ़ेगा.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि में जन्म लेने वाले लोगों को आज अपनी लवर के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे, वह आपसे किसी खास चीज की डिमांड कर सकते हैं वह चीज भले ही पैसे वाली ना हो, लेकिन उसे प्राप्त करने के लिए आपको बहुत ज्यादा एफर्ट लगाने पड़ेंगे, जिससे आप बड़े परेशान भी रहेंगे, लेकिन प्यार बड़ी चीज है. आपको सफलता भी मिलेगी और इनाम के रूप में आपको अपने लवर का प्यार मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- आप अपने रिलेशनशिप में आज बहुत गहराई तक जाकर सोचेंगे कि आप जिनसे प्यार करते हैं, क्या उनके दिल में भी आपकी वही जगह है, यह जानकर आपको खुशी होगी. आप आज उनके लिए कोई अच्छी साड़ी लेकर आ सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी की किसी जरूरत को पूरा करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा. और आप एक दूसरे की फ़िक्र करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)- प्यार के मामले में आज दिन थोड़ा सा असमंजस वाला रहेगा. आप अपने साथी पर भरोसे को लेकर थोड़ा असमंजस में रहेंगे, आपको समझ नहीं आएगा कि उन पर विश्वास करू या ना करु, लेकिन आपको अच्छा सोचना है और अपने लवर के साथ टाइम स्पेंड करें, जिससे आपके मन में चल रही शंका दूर हो. यदि कहीं घुमाने लेकर जाएंगे, तो आपको समझ आएगा कि वह भी आपसे उतना ही प्रेम करती हैं, जितना आप करते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- आप अपनी रिलेशनशिप के चक्कर में कुछ लोगों को अपना दुश्मन बना सकते हैं, क्योंकि किसी ना किसी से विरोधाभास की बात करेंगे और आपके रिलेशनशिप में किसी का हस्तक्षेप आपको पसंद नहीं आएगा, जिससे आपका किसी से झगड़ा हो सकता है, लेकिन इस सब के बावजूद भी आपके लवर आपकी साइड ही रहेंगे और आपका साथ देंगे.
कुम्भ राशि (Aquarius)- आप अपनी रिलेशनशिप को लेकर बहुत ज्यादा और थिंकिंग करेंगे और इसकी वजह से सेहत भी बिगड़ सकती है और उसके बाद आपके लवर को आपकी चिंता होगी, लेकिन इन सब से दूर रहें और अपनी रिलेशनशिप को इंप्रूव करने पर ध्यान दें. आपके लवर आपको बहुत प्यार करते हैं, उनकी कद्र करें और अपने प्यार के बारे में ज्यादा किसी से जाहिर ना करें.
मीन राशि (Pisces)- लव रिलेशनशिप के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा. आप अपने परिवार के साथ साथ अपने लवर को भी बहुत टाइम देंगे और उनके लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे. आपकी रिलेशनशिप आपके लिए एक लकी चर्म की तरह होगी, क्योंकि आप अपने लवर के साथ जब भी होंगे आपको कुछ अच्छा महसूस होगा और आपके साथ कुछ अच्छा होगा.
Aja Ekadashi 2022 Date: अजा एकादशी कब है? जानें व्रत की कथा, शुभ मुहूर्त और महत्व
Aaj Ka Panchang 23 August 2022: अजा एकादशी है आज, जानें नक्षत्र, राहुकाल का सही समय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)