Gajakesari Yoga in April 2022 in India : आज 29 अप्रैल है. इस दिन एक साथ कई शुभ संयोग बनने जा रहा है. पंचांग के अनुसार आज शुक्रवार को वैशाख मास की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन रेवती नक्षत्र बना हुआ है. इसके साथ आज के दिन क्या विशेष है, आइए जानते हैं.


मासिक शिवरात्रि  (Masik Shivratri 2022 Date)
29 अप्रैल को चतुर्दशी की तिथि है. इस दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व है. इस दिन का शिव भक्त इंतजार करते है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है. और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. 


लक्ष्मी पूजा का बना है संयोग (lakshmi puja 2022)
शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. जिन लोगों के जीवन में धन की कमी बनी हुई है. या फिर कर्ज आदि की समस्या से पीड़ित हैं तो उनके लिए आज का दिन विशेष है. इस दिन लक्ष्मी जी की आरती और विधि पूर्वक पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं.


शनि का राशि परिवर्तन (saturn transit 2022)
शनि देव आज के दिन ही अपनी राशि बदल रहे हैं. शनि आज मकर राशि को छोड़कर लगभग ढाई साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है. शनि का यह राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मेष से मीन राशि तक के लोगों पर शनि गोचर का विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है.


मीन राशि में गजकेसरी योग बना है (Gajakesari yoga)
पंचांग के अनुसार आज यानि 29 अप्रैल को मीन राशि में चंद्रमा का गोचर हो रहा है. जहां पर आज शाम 18 बजकर 42 मिनट तक चंद्रमा विराजमान रहेगा. मीन राशि में दो बड़े और महत्वपूर्ण ग्रहों की युति भी बनी है. मीन राशि में इस समय देव गुरु बृहस्पति और शुक्र की युति बनी हुई है. चंद्रमा के साथ होने से आज मीन राशि में तीन ग्रहों की युति का संयोग बना है. चंद्रमा और गुरु जब साथ आते हैं तो अतिशुभ राजयोग गजकेसरी योग का निर्माण होता है.


Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपनी प्रिय राशि में, इन राशि वालों से कह रहे हैं शनि देव, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'


Venus Transit 2022 : शुक्र मीन राशि में आज से करेंगे गोचर, इन राशियों को लाभ तो कुछ को देने जा रहे हैं हानि


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.