Mercury Retrograde May 2022 : बुध आज वक्री होंगे. पंचांग के अनुसार बुध आज यानि 10 मई, को शाम 5 बजकर 16 मिनट पर वृषभ राशि में वक्री होगा, इसके बाद बुध 3 जून, 2022 को मार्गी होगा. बुध को ज्योतिष शास्त्र में वाणी, वाणिज्य, गणित, लेखन, तर्क शास्त्र, संचार, गायन, त्वचा आदि का कारक माना गया है. वैशाख मास में बुध की चाल में होने वाले इस परिवर्तन को बेहद खास माना जा रहा है. बुध की उल्टी चाल सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है. इन 6 राशियों पर बुध वक्री होने का क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है, आइए जानते हैं राशिफल.


तुला राशि (Libra)- आज नये कार्यों का शुभारम्भ कर सकते हैं. आईटी और ई-कॉमर्स से जुड़े लोगों की अत्यधिक व्यस्तता रहने वाली है. कर्मक्षेत्र में अपनी किसी पुरानी गलती से आज कुछ सीखने को मिलेगा जो कि आपके सफलता में सहायक साबित होगा. व्यवसाय में लेन-देन से भी दूरी बनाकर रखें. पार्टनरशिप में कार्य करने वालों को लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. कानों से संबंधित परेशानियां हो सकती है अगर आप अधिक देर मोबाईल का उपयोग करते है तो यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. विवाह योग्य कन्याओं का रिश्ता पक्का होगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि के लोगों का मन कुछ उदास हो सकता है, किसी भी नकारात्मक विचार को बहुत अधिक बढ़ने नहीं देना होगा. आत्मबल को मजबूत करते हुए अपने काम को करते रहना है, ऑफिस में महिला सहकर्मी व महिला उच्चाधिकारियों से लाभ होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. व्यापारियों को अधीनस्थों की मदद करने के लिए आगे आना लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर हृदय से संबंधित रोगों के प्रति सचेत रहें. वाहन चलाते समय अलर्ट रहें, सिर में चोट लग सकती है. घर में आपके जो भी भगवान हैं उनका श्रृंगार करें व हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए. परिवार का माहौल संतोषजनक रहेगा.


Mercury Retrograde 2022 : वृषभ राशि में बुध कल हो रहे 'वक्री', मेष से कन्या राशि तक बुध की उल्टी चाल क्या होगा प्रभाव, जानें राशिफल


धनु राशि (Sagittarius)- आज के दिन धनु वालों पर कार्य की अधिकता रहेगी वहीं दूसरी और आलस्य भी आप पर काफी हावी होता दिखाई दे रहा है. जहां एक और ऑफिशियल कार्य सिर पर बोझ बन कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर घर की भी जिम्मेदारियां आपके ही कंधों पर आ जाएंगी. खुद को सजग रहते हुए कार्यों की सूची तैयार कर लेनी चाहिए, नहीं तो आप कार्य भी नहीं कर पाएंगे बल्कि तनाव व क्रोध में फंस कर रह जाएंगे. व्यापारी वर्ग लीगली मामलों में सचेत रहें कानूनी तौर पर अपने को मजबूत रखें. सेहत में गरिष्ठ और बाहर का भोजन अवॉइड करना चाहिए. मित्रों का पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा.


मकर राशि (Capricorn)- आज आपको कार्यों में गलती के चलते मान-प्रतिष्ठा को हानी पहुंच सकती है, ऐसे में इस ओर सचेत रहें. ध्यान रहें आपको शर्मिंदा न होना पड़े. नौकरी में स्थितियाँ सामान्य रहेंगी. फुटकर व्यापारियों को मार्केट से अधिक लाभ लेने के लिए बड़ी खरीदारी में पैसे निवेश करने से बचना चाहिए. सेहत की बात करें जिन्हें हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है उन्हें अपने खानपान पर अधिक ध्यान देना होगा. अग्नि संबंधित कार्य करते समय सावधान रहें दुर्घटना हो सकती है. परिवार में अचानक किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. घर में धार्मिक योजनाएं बनेगी, किसी की सेवा करना भी धर्म ही है.


कुंभ राशि (Aquarius)- आज के दिन कुंभ राशि वालों में जोश और उत्साह की भावना देखी जा सकती है वहीं दूसरी ओर धर्म-कर्म में भी आपका काफी मन लगेगा, हो सके तो किसी दिव्यांग की मदद करें. ऑफिशियल लोगों के साथ पर्सनल बातें शेयर करने से बचना चाहिए, बल्कि अपने लक्ष्यों के प्रति केन्द्रित रहना उत्तम रहेगा. व्यापारियों के लिए आर्थिक रूप से दिन शानदार रहेगा, बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. हेल्थ को देखते हुए यदि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल कर पाएंगे, तो कई छोटी बीमारियाँ स्वतः ही समाप्त होती दिखाई देगी. बड़े भाई के साथ आपका तालमेल काफी बेहतर दिखाई देगा, उनके साथ कुछ समय बिताएं.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों का आज कुछ मूड थोड़ा गर्म रहेगा, वर्तमान समय में अपने क्रोध को पॉजिटिव एनर्जी में कन्वर्ट करना आपके लिए लाभप्रद है. ऑफिस में बॉस की बातों को नजरअंदाज न करें अन्यथा यह आपको परेशानी में डाल सकती है. खाद्य-पदार्थों का व्यापार करने वालों के लिए दिन मंदी भरा हो सकता है. सेहत की बात करें तो ग्रहों की स्थिति आपको तनाव दे सकती है, इसलिए हृदय के रोगियों को सचेत रहने की आवश्यकता है. बेवजह के तनाव से बचें. छोटे-भाई बहन से उदार भाव के साथ वार्ता करें, यदि उन्हें आपसे मदद की आवश्यकता पड़ती है तो निसंकोच मदद करनी चाहिए.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dev : शनि देव की बनी हुई है इन राशियों पर विशेष दृष्टि, जानें राशिफल