Shani Dev, 13 August 2022: भाद्रपद मास (Bhadrapada Month 2022) को विशेष माना गया है. सावन के बाद भाद्रपद मास आता है. इसे भादो मास या भादो का महीना भी कहते हैं. इस मास में शनि देव की पूजा विशेष फल प्रदान करने वाली मानी गई है. 13 अगस्त को भादो मास का पहला शनिवार भी है और कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.


भादो कब से कब तक है? (Bhadrapada Month 2022 Date:)
पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास छठा और चातुर्मास का दूसरा महीना है. भाद्रपद मास का समापन 10 सितंबर 2022 को होगा. इसे भादवा के नाम से भी जाना जाता है.


शनि देव की पूजा का महत्व (Shani Puja)
भादो मास में शनि देव का विशेष महत्व बताया गया है. भाद्रपद मास में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म आता है, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी कहते हैं. शनि देव भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त हैं. इस कारण इस मास में शनि देव की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है.


मकर राशि में शनि वक्री हैं (Shani Vakri 2022)
मकर राशि में शनि गोचर कर रहे हैं. मकर राशि शनि की अपनी राशि है. यानि शनि इस राशि के स्वामी हैं. लेकिन इस समय शनि वक्री हैं, यानि शनि उल्टी चाल चल रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जब वक्री होते हैं तो पीड़ित हो जाते हैं. इस समय 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है-
मिथुन राशि- शनि ढैय्या
तुला राशि- शनि ढैय्या
धनु राशि- शनि साढे़ साती
मकर राशि- शनि साढे़ साती
कुंभ राशि- शनि साढे़ साती


भाद्रपद मास में इन 5 राशियों को शनि को शांत करने के लिए विशेष पूजा करनी चाहिए.


शनि के उपाय (Shani Upya In Hindi)
भादो मास में शनिवार और जन्माष्टमी के दिन विशेष पूजा करने से शनि प्रसन्न होते हैं. भादो मास में गलत कामों को करने से बचना चाहिए और जरूरतमंद और गरीबों की मदद करनी चाहिए और उन्हें दान आदि देना चाहिए.


Libra Zodiac Sign: सफल बिजनेसमैन और अच्छे पति साबित होते हैं तुला राशि वाले


Sun Transit 2022: सिंह राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत, चमक उठेगा भाग्य, बनने जा रहा है 'राजयोग'


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.