आज रात आकाश में एक एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है. सूर्य, पृथ्वी और मंगल ये तीनों ग्रह एक साथ सीधी लाइन में आ जाएंगे. इसके कारण मंगल ग्रह आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. खगोलशास्त्र में इस घटना को मंगल ग्रह का 'अपोज़िशन' कहा जाता है. आज रात के बाद दिसंबर 2022 से पहले मंगल और गृह एक दूसरे के नजदीक नहीं आएंगे.
मंगल और पृथ्वी दोनों के बीच की दूरी हर 26 माह में सामान्य दूरी से काफी कम हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है कि ये दोनों ग्रह अंडाकार मार्ग पर सूर्य की परिक्रमा करते हैं. साथ ही ये दोनों ग्रह अपनी कक्षा पर कुछ डिग्री झुके हुए हैं. इन वजहों से दोनों ग्रहों के बीच की दूरी कम ज्यादा होती रहती है.
बता दें 6 अक्टूबर 2020 को भी मंगल ग्रह पृथ्वी के काफी करीब दिखाई दिया था. उस समय दोनों ग्रहों की दूरी 38.6 मिलियन मील थी. अब 2035 से पहले दोनों ग्रह इतने करीब नहीं आएंगे. इससे पहले 2003 में मंगल ग्रह पृथ्वी से 34.8 मिलियन मील की दूरी पर पहुंच गया था. यह घटना 59,619 सालों में पहली बार हुई थी. अब साल 2287 तक मंगल फिर पृथ्वी के इतने करीब नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें: