Totka for Success: मनुष्य तमाम तरह की मनोवृत्तियों से जूझता रहता है. वह क्या काम करें और किस तरह से करें? जिससे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो. धन, पद, प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त हो. उसके जीवन का उद्देश्य सफल हो. इंसान प्रतिदिन इसी उधेड़बुन में लगा रहता है. इसी कारण वह अपने व्यवहार और व्यक्तित्व में बदलाव की बात सोचता रहता है.


अपने कारोबार की वृद्धि, नौकरी में मिलने वाली पदोन्नति, किसी शुभ कार्य के लिए बाहर जा रहे हो तो वह सफल होगा या नहीं होगा आदि बहुत से सवाल ऐसे हैं जिनसे प्रत्येक मनुष्य जूझता रहता है. यथासंभव यही प्रयास करता है कि वह अपने हर काम में सफल हो. इसके लिए वह तमाम तरह के टोटके (Totka) अपनाता है.


आईना देखना


ऐसी मान्यता है कि घर से निकलने से पहले अगर व्यक्ति आईना देख कर निकलता है तो उसके सारे काम सफल होते हैं. उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. आईने में अपने आपको व्यवस्थित तरीके से देखकर मन में एक उत्साह का संचार होता है, जिसके कारण हमारा काम सफल हो जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि घर से निकलने से पूर्व आईना अवश्य देखें. प्रत्येक सोमवार को यह टोटका (Totka) निश्चित रूप से अपनाने पर सफलता प्राप्त होती है और कारोबार बढ़ता है.


पान खाना


हिंदू धर्म में पान और सुपारी का बहुत महत्व है. हर पूजा पाठ में इसका उपयोग किया जाता है और इसे शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हो तो पान खाकर निकलें. ऐसा करने से आपका कार्य सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. मुंह की दुर्गंध से बचने के लिए भी पान खाना लाभदायक होता है.


लौंग


ऐसी मान्यता है क्या अगर आप अपनी जेब में लौंग लेकर निकलते हैं, तो आपके पास नकारात्मक शक्तियां नहीं आती है. लौंग का सेवन करने से भी लाभ प्राप्त होता है. अगर आप घर से मुंह में लौंग डालकर निकलते हैं तो सफलता प्राप्त होना निश्चित है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.