Totka: पिता-पुत्र भूलकर भी न करें ये काम, वरना कभी नहीं दूर होगी घर की कंगाली, जीवन भर सहना पड़ेगा अपमान
Totka: लोगों की मेहनत का असर दिखना चाहिए. अगर अथक परिश्रम के पश्चात भी सफलता में कहीं चूक हो रही है. तब टोटकों का सहारा लिया जाता है.
Totka for Blood Relation: परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर मेहनत करते हैं. उसके पश्चात भी उन्हें सफलता हाथ नहीं आती है. इसके लिए आवश्यक है कि ब्लड रिलेशन (Blood Relation) से संबंधित टोटके (Totka) को अपनाया जाए. जिससे आर्थिक लाभ और कार्य में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद कई गुना बढ़ जाती है.
लोगों का ऐसा मानना है कि इस तरह के टोटके (Totka) बेबुनियादी होते हैं. इसलिए इस पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं लेकिन शास्त्रों में लिखी हुई बातों को कोरी कल्पना मानना कतई उचित नहीं है.
सफलता के लिए अपनाएं ये टोटके (Totka for Success)
शास्त्रों में कहा गया है कि अगर आप किसी कार्य से बाहर निकल रहें हों तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि -पिता पुत्रों न सह गंतव्य, न गंतव्य भ्राता द्वेयम.
पिता-पुत्र (Father-Son)
ऐसा कहा गया है कि अगर आप किसी शुभ काम के लिए घर से बाहर जा रहे हों तो पिता पुत्र को एक साथ अपने घर से पैर नहीं निकालना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. आपके कार्य में बाधा पड़ सकती है. आपका कार्य कतई सफल नहीं होगा. पिता पुत्र का घर से एक साथ बाहर निकलना सामाजिक प्रतिष्ठा की हानि को दर्शाता है. इससे आर्थिक नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है. कार्य सिद्धि के लिए यह टोटका (Totka) अपनाया जाता है कि दोनों में से किसी एक को पहले निकल जाना चाहिए.
दो सगे भाई (Two Real Brother)
ऐसा कहा जाता है कि घर से दो सगे भाइयों का भी एक साथ पैर बाहर निकालना अशुभ होता है. ऐसा करने से पारिवारिक प्रतिष्ठा में हानि होती है. कारोबार में सफलता नहीं प्राप्त होती है. अगर आप किसी विशेष कार्य से जा रहे हो तो कार्य सिद्ध होने के आसार नहीं हैं. इसलिए यह टोटका (Totka for Blood Relation) अपनाया जाता है कि अगर दो सगे भाइयों को बाहर एक साथ निकलना आवश्यक हो, तो उनमें से कोई भी एक कुछ देर पहले बाहर निकल जाए. दोनों का एक साथ दरवाजे से निकलना कतई उचित नहीं है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.