Totka: सफलता के लिए रोजाना करें ये 5 टोटके, बनेंगे बिगड़े काम
Totka: अथक परिश्रम के बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति को कार्य में सफलता नहीं प्राप्त हो रही तो उसे ये 5 टोटके अपनाने चाहिए.
Totka For Sure Success: अगर कोई व्यक्ति बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी अपने कार्य में सफल न हो रहा हो तो उसके लिए कई तरह के टोटके (Totka) बताए गए हैं. लोगों को अगर अपने व्यापार में हानि हो रही हो, नौकरी में पदोन्नति न हो रही हो, परीक्षा में सफलता न प्राप्त हो रही हो, किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलने पर उसका काम न बन रहा हो, तो इस सब के लिए उसे प्रतिदिन इन टोटकों (Totka for Success) को अपनाना चाहिए. इससे उसके काम में आ रही बाधा समाप्त होगी. जीवन में चल रही परेशानियों का हल मिलेगा और निश्चित सफलता प्राप्त होगी.
करें ये टोटके (Totka for Success)
रोटी (Roti)
अगर आपको आपके कार्य में सफलता नहीं प्राप्त हो रही है तो आप प्रतिदिन घर से निकलते समय अपने हाथ में रोटी रखें. जहां कहीं भी आपको कौआ दिखाई दे. आप रोटी के टुकड़े उसके सामने डाल कर आगे बढ़ जाए. ऐसा करने से आपको सफलता प्राप्त होगी.
नीबू (Nimbu)
ऐसी मान्यता है कि नींबू लोगों को बुरी नजर से बचाता है. अगर आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हो तो एक नींबू लेकर उसमें चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं. आपका कार्य अवश्य सफल होगा.
गणेश जी का नाम (Ganesha ka Nam)
भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है. ये सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं. घर से निकलते समय ऊं श्रीं गणेशाय नमः का जाप करते हुए घर से निकलें. आपका कार्य अवश्य पूरा होगा.
काली मिर्च (Kali Mirch)
ऐसी मान्यता है कि शुभ कार्य के लिए घर से निकलने से पहले दही-शक्कर मिलाकर खाएं. लेकिन उसके उपरांत भी अगर आप अपने कार्य में सफल न हो रहे हों. तो आप घर के बाहर थोड़ी सी काली मिर्च डाल दें और उसके ऊपर से अपना पैर रखते हुए निकल जाएं. आपका बिगड़ा हुआ कार्य जरुर बन जाएगा.
तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves)
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों को तुलसी के पत्ते अति प्रिय है. अपने कार्य की सफलता के लिए घर से निकलने से पहले तुलसी के पत्ते खाकर निकलना शुभ होता है. इससे आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.