Mercury Transit in Virgo 2022, Budh Gochar 2022: कन्या राशि को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना गया है. कालपुरुष की कुंडली में कन्या राशि का स्थान छठा है. इस राशि का स्वामी का बुध है, जो वाणी, लेखन, संचार, गणित, बिजनेस, तर्क शास्त्र आदि का कारक हैं.


कन्या राशि में बुध का गोचर (Mercury Transit 2022)
पंचांग के अनुसार 21 अगस्त 2022 (21 August 2022 Panchang) को रविवार के दिन मध्य रात्रि 1 बजकर 55 मिनट पर बुध का गोचर कन्या राशि में होगा. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार बुध ग्रह का कन्या राशि में गोचर बहुत शुभ बताया गया है. ये किसी राजयोग की तरह ही फल प्रदान करता है. विशेष बात ये है कि कन्या राशि बुध की उच्च राशि भी है. इसलिए उन लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है जो इन क्षेत्रों से जुड़े हैं-



  • गायन (Singing)

  • गणित (Mathematics)

  • डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)

  • ट्रेडिंग (Trading) 

  • लॉ (Law)

  • बैंकिंग (Banking)

  • शिक्षा (Education)

  • बीमा (Insurance)

  • फाइनेंस (Finance)

  • स्टैंड अप कॉमेडी (Stand up comedy)

  • संचार (Communications)


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope/ Kanya Rashifal)
बुध का आपकी राशि में आन बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा. बुध गोचर आपके धन की कमी को भी दूर करेगा. जिन लोगों को अभी तक व्यापार या जॉब आदि में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, उनकी परेशानियां कम होंगी. इस दौरान आपके आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त होंगे. नए संबंध बनेंगे. कोई नया कार्य भी आरंभ कर सकते हैं. दांपत्य जीवन और लाइफ के लिए भी बुध का गोचर शुभ होने जा रहा है.


बुध का उपाय (Budhwar Ke Upay)
बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से बुध की शुभता में वृद्धि होती है. इस दिन बुध का प्रभाव बढ़ाने के लिए गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें-


गणेश मंत्र (Ganesh Mantra)- ऊँ गं गणपतये नमो नमः (Om Gan Ganpataye Namo Namah)


Shani Dev: भाद्रपद मास का पहला शनिवार कल है, इस दिन शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न


Libra Zodiac Sign: सफल बिजनेसमैन और अच्छे पति साबित होते हैं तुला राशि वाले


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.