Budh Gochar 2023, Mercury Transit 2023: सभी नौ ग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है. यह ग्रह बुद्धि, त्वचा, व्यवसाय आदि का कारक माना जाता है. इस बार बुध 24 जून 2023 को दोपहर 12:44 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे जो 08 जुलाई 2023 तक इसी राशि में रहेंगे.


बुध ग्रह 14 दिन में राशि परिवर्तन करते है. इससे पहले 7 जून 2023 को बुध ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था. बुध तीसरे व छठे हाउस के स्वामी होकर तीसरे हाउस में स्वगृही होकर विराजित है. जानते हैं मेष राशि पर बुध गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा.



मेष राशिफल (Aries horoscope)- 



  • आपका नया बिजनेस जो आप शुरु करेंगे ये आपके लिए लकी चार्म बनेगा. इससे आपको बहुत फायदा होगा. आपको धन लाभ के साथ-साथ खुशी भी मिलेगी, जिससे आप प्रसन्न होंगे.

  • बुध गोचर के दौरान अपनी जॉब और प्रॉफेशन में सही समय पर उठाया गया कदम आपको शुभ फल देगा. जॉब में आपको बहुत ही सोच-समझ कर निर्णय लेने है.

  • परिवार में कोई अनजान व्यक्ति घर की शांति और प्यार को बिगाड़ सकता है इसलिए सावधान रहे, और बहुत ही सोच समझ कर उस व्यक्ति के साथ डील करें.

  • लव लाइफ और रिलेश्नशिप में प्यार के हसीन लम्हें आपका इतंजार कर रहे है, जिन्हें जी कर आप अपने आप को किस्मत वाला महसूस करेंगे. ये समय प्यार करने वालों के लिए बहुत अनुकूल है.

  • स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई की वैल्यू को समझे  वरना विपरीत परिणाम झेलने पड़ सकते है. पढ़ाई में मन लगाए वरना आप पीछे हो जाएंगे और आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है.

  • अगर आपकी कहीं घूमने की प्लैनिंग बन रही है तो आपका ये ट्रिप कैंसिल हो सकता है. लेकिन इस बात से आप निराश हो सकते हैं और सभंव है जल्द ही आप उससे भी बड़े ट्रिप पर जा सकते हैं.


बुध राशि परिवर्तन पर करें ये उपाय 


बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करें. इससे आपको लाभ होगा. 


Weekly Horoscope: मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला राशि समेत सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.