July Astrology Prediction: ज्योतिष की दृष्टि से साल 2024 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. वहीं बात करें जुलाई की तो ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से यह महीना बहुत ही खास रहने वाला है. इस महीने में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे.

साथ ही शनि (Shani) अपनी कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में और केतु (Ketu) कन्या राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे. वहीं चंद्रमा हर सवा 2 दिन के बाद अपनी चाल बदलते रहते हैं.

जुलाई में 4 बड़े ग्रहों का गोचर (July Grah Gochar 2024)

जुलाई में 4 प्रमुख ग्रह मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र अपनी चाल बदलेंगे. शुक्र के कर्क राशि में गोचर से बुध के साथ युति बनेगी. वहीं शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे, यहां सूर्य गुरु के साथ युति बनेगी.

इसके कुछ दिन बाद सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और महीने के आखिरी दिनों में एक बार फिर शुक्र राशि परिवर्तन कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ग्रहों के इन गोचर का सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर पड़ेगा. 

  • शुक्र का गोचर (Shukra Gochar 2024): शुक्र ग्रह जुलाई महीने में दो बार अपनी चाल बदलेंगे. धन-वैभव के कारक शुक्र इस समय मिथुन राशि में विराजमान हैं और रविवार 7 जुलाई 2024 को सुबह 4.39 बजे शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद जुलाई में शुक्र का अगला गोचर 31 जुलाई को होगा. इस समय शुक्र कर्क से सिंह राशि में पहुंच जाएंगे. शुक्र देव के राशि परिवर्तन से मकर राशि के लोगों को कारोबार में लाभ मिल सकता है.
    किन राशियों के लिए शुक्र का गोचर शुभ- मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, धनु और मकर 
    किन राशियों के शुक्र का गोचर अशुभ- वृश्चिक, कुंभ और मीन

  • मंगल ग्रह का वृषभ राशि में गोचर (Mangal Gochar 2024): पंचांग के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल हर 40-45 दिन में राशि बदलते हैं. शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. वहीं वृषभ राशि में रहते हुए मंगल देव 27 जुलाई को रोहिणी और 16 अगस्त को मार्गशीर्ष नक्षत्र में गोचर करेंगे. इसके बाद 26 अगस्त को मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे.
    मंगल का गोचर किनके लिए शुभ- मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन
    मंगल का गोचर किनके लिए अशुभ- वृष, कन्या और कुंभ

  • सूर्य का कर्क राशि में गोचर (Surya Gochar 2024): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार 16 जुलाई 2024 को 11:29 बजे मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव यहां 15 अगस्त तक रहेंगे. 16 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से सिंह राशि के लोग मालामाल हो सकते हैं.
    सूर्य का गोचर किनके लिए शुभ- वृष, सिंह, कन्या, तुला और कुंभ
    सूर्य का गोचर किनके लिए अशुभ- मेष, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन

  • बुध का गोचर (Budh Gochar 2024): ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह का 19 जुलाई को राशि परिवर्तन होगा. बुध राशि परिवर्तन कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. बुध के राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा.
बुध का गोचर किनके लिए शुभ-  वृष, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर
बुध का गोचर किनके लिए अशुभ मेष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन

ग्रहों के गोचर का प्रभाव (Effect of Planet Transit 2024)

जुलाई में ग्रहों की जो स्थिति बनने जा रही है वह बड़े परिवर्तनों की ओर इशारा कर रही है. शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य के राशि परिवर्तन से व्यापार में तेजी आएगी.

तो वहीं खेती और इससे जुड़े कामों में नुकसान होने के योग बन रहे हैं. देश में कई जगहों पर ज्यादा बारिश होगी. प्राकृतिक घटनाएं होगी. भूकंप आने की संभावना है. तूफान, बाढ़, भूस्खलन, पहाड़ टूटने, सड़के और पुल भी टूटने की घटनाएं हो सकती हैं.

यातायात से जुड़ी बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है. बीमारियों का संक्रमण बढ़ सकता है. शासन-प्रशासन और राजनैतिक दलों में तेज संघर्ष होंगे.

सामुद्रिक तूफान और जहाज-यान दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. खदानों में दुर्घटना और भूकंपन से जन-धन हानि होने की आशंका बन रही है. वहीं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आय में इजाफा होगा और राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा. 

क्या करें उपाय (Upay For July 2024)

'हं हनुमते नमः, ऊॅ नमः शिवाय, हं पवननंदनाय स्वाहा' का जाप करें. प्रतिदिन सुबह और शाम हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. लाल मसूर की दाल शाम 7:00 बजे के बाद हनुमान मंदिर में चढ़ाएं.

हनुमान जी को पान का भोग और दो बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. ईश्वर की आराधना संपूर्ण दोषों को नष्ट एवं दूर करती है. महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती पाठ करें. माता दुर्गा, भगवान शिव और हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन शुरू होते ही इन राशियों की खुल जाएगी सोई किस्मत, बरसने जा रही है भोलेनाथ की कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.