October 2023 Calendar: जल्द ही अक्टूबर का महीना शुरु होने वाला है. अक्टूबर के महीने में कई ग्रह गोचर करेंगे. जिसका असर सभी राशियों पर पडे़गा. किसी राशि को इसका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा और किसी को अशुभ फल मिलेगा. आइए सबसे पहले जानते हैं अक्टूबर 2023 में कौन-कौन से ग्रह कब अपना राशि परिवर्तन करेंगे.
बुध गोचर 2023 (Mercury Transit 2023) ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 1 अक्टूबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. बुध का कन्या राशि में गोचर 1 अक्टूबर को रात 08 बजकर 39 मिनट पर होगा.
शुक्र गोचर 2023 (Venus Transit 2023) 2 अक्टूबर को शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर करेंगे. इस समय शुक्र ग्रह कर्क राशि में विराजमान हैं. सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों को विशेष लाभ देगा. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र मजबूत होता है उनको मान-सम्मान , प्रतिष्ठा मिलती है. वहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र कमजोर होता है उनको सुख, समृद्धि कम मिलती है.
मंगल गोचर 2023 (Mars Transit 2023) 3 अक्टूबर को मंगल देव करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इस वक्त मंगल ग्रह कन्या राशि में विराजमान है और अगले महीने 3 अक्टूबर 2023 को मंगल का राशि परिर्वतन होगा. अगर आपकी कुंडली में मंगल मजबूत स्थिति में तो आपको करियर और बिजनेस में तरक्की मिल सकती है.
सूर्य गोचर 2023 (Sun Transit 2023) सूर्य ग्रह 18 अक्टूबर को कन्या राशि से तुला राशि में गोचर करेंगे. इस समय सूर्य कन्या राशि में विराजमान है. सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य को एक साल का समय लगता है सभी राशियों से होकर आने में. सूर्य के तुला राशि के प्रवेश से बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
राहु गोचर 2023 (Rahu Transit 2023) 30 अक्टूबर 2023 को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. राहु और केतु को मायावी ग्रह माना गया है. राहु और केतु दो ऐसे ग्रह हैं जो हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. राहु अपने चाल हर 18 महीने में एक बार बदलता है. राहु के मीन राशि में प्रवेश से कुछ राशि वालों की मुश्किलें कम होती नजर आएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.