Lok Sabha Elections Result 2024: देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी और 1 जून 2024 को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा. इसके बाद 4 जून को चुनाव आयोग द्वारा नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले कुछ ग्रहों का राशि परिवर्तन (Gochar 2024) होगा, जिसका प्रभाव मुख्य रूप से राजनीति पर पड़ेगा. क्योंकि ये ग्रह मंत्री बनाने से लेकर राजनीति (Politics) में अहम भूमिका निभाते हैं. आइये जानते हैं चुनाव के नतीजों से पहले कौन से ग्रह बदलेंगे चाल और क्या पड़ेगा इसका राजनीति पर प्रभाव-


बुध राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan 2024): बुध ग्रह को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध शुक्रवार, 31 मई 2024 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 14 जून तक विराजमान रहेंगे.


बुध का राजनीति पर प्रभाव


बुध ग्रह की खास बात यह है कि यह अपने गुणों के साथ जिस ग्रह के साथ विराजमान होते हैं वैसा ही फल प्रदान करते हैं. जिनकी कुंडली में बुध बलशाली होता है उन्हें संवाद और संचार के क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है. साथ ही बुध की कृपा से ही लोग बुद्धिमान, कूटनीतिज्ञ और राजनीति में कुशल बनते हैं.


मंगल गोचर 2024 (Mangal Gochar): जून महीने के पहले दिन और लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले 01 जून 2024 को मंगल ग्रह राशि बदलेंगे. ग्रहों के सेनापति मंगल दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि (Mesh Rashi) में गोचर करेंगे. अपनी स्वराशि में होकर रूचक राजयोग (Ruchak Rajyog) का निर्माण करेंगे.


मंगल का राजनीति पर प्रभाव


सूर्य ग्रह (Sun) के बाद मंगल ऐसा ग्रह है जोकि राजनीति में सफलता दिलाने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. मंगल ग्रह की शुभता से व्यक्ति को ऊर्जा और शक्ति प्रदान होती है. ऐसे में कुंडली में मंगल बलशाली होकर यदि योगकाराक योग बनाए तो इससे चुनाव लड़ने की शक्ति और ऊर्जा प्रदान कराता है.


4 जून 2024 का पंचांग (4 June 2024 Panchang)


4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे. इस दिन मंगलवार का दिन रहेगा और ज्येष्ठ (Jyeshtha) कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी. इस दिन भरणी और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. मंगलवार को शोभन और अतिगण्ड योग रहेगा. शाम 3 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक राहुकाल (Rahu Kaal) रहेगा.


4 जून को बनने वाले ग्रह-नक्षत्र का चुनाव रिजल्ट पर प्रभाव


मंगलवार 4 जून को आकाश में मेष राशि का उदय होगा. मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. वहीं वृषभ राशि में बुध, गुरु, शुक्र और सूर्य रहेंगे. मेष राशि में मंगल और चंद्र की युति रहेगी. वहीं कुंभ में शनि, मीन में राहु और कन्या में केतु (Ketu) रहेंगे. ऐसे में 4 जून को मंगल का अधिक प्रभाव रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, ऐसे में जिसकी राशि में मंगल बलशाली या शुभ रहेगा चुनाव पक्ष के नतीजे उसके पक्ष में आ सकता है. साथ ही हिंदू नवर्ष (Hindu Nav varsh) 2081 के राजा भी इस वर्ष मंगल ही हैं.


ये भी पढ़ें: Laxmi Narayan Yog: लक्ष्मी नारायण योग कुंडली में कैसे बनता है, क्या ये वाकई में व्यक्ति को बनाता है धनवान






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.