Budh Ast 2024: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shasta) में बुध को बुद्धि, संचार, कौशल, व्यापार आदि का कारक माना जाता है. कुंडली (Kundli) में बुध की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है, व्यापार में लाभ नहीं होता और किसी विषय पर विश्लेषण करने में कठिनाई आती है.


अगस्त में बुध देव अस्त हो जाएंगे और कई राशियों (Rashi) पर इसका प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि चंद्रमा औऱ सूर्य को छोड़कर सभी ग्रह वक्री, अस्त या उदय होते हैं.


जब कोई ग्रह सूर्य से 12 अंश आगे या 12 अंश पीछे होता है, तब वह अस्त होता है. जब किसी बड़े ग्रह के प्रभाव में छोटा ग्रह आता है तो छोटे ग्रह का प्रभाव शून्य हो जाता है, इसलिए ज्योतिष शास्त्र में उसे अस्त कहा जाता है.


बुध कब हो रहे अस्त (Budh Ast 2024 Date)


बुद्धि-व्यापार के कारक बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध देव 12 अगस्त 2024 को 09:49 पर सिंह राशि (Singh Rashi) में अस्त हो जाएंगे. सिंह राशि में बुध के अस्त होने के कई राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कमी, सही फैसला लेले में कठिनाई और व्यापारिक नुकसान जैसी संभावनाएं बढ़ जाएंगी. 


सिंह राशि बुध अस्त होकर किन राशियों की बढ़ाएंगे परेशानी (Budh Ast 2024 Effect)


मेष राशि (Aries): बुध आपकी राशि के लिए तीसरे और छठे घर के स्वामी होकर पंचम भाव में अस्त होंगे, जिससे आपको निर्णय लेने में असमर्थता मसहूस होगी. साथ ही भविष्य की चिंताएं भी सता सकती हैं. ऐसे में सिंह में बुध का गोचर मेष राशि के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है.


वृषभ राशि (Taurus): आपकी राशि के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में अस्त हो रहे हैं. इससे पारिवारिक समस्याएं बड़ा कारण बनेंगी. साथ ही नौकरी-व्यापार में भी कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती है. धन खर्च भी आपको परेशान करेगा.


सिंह राशि (Leo): बुध आपकी राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर पहले घर में अस्त हो रहे हैं. इसका परिणाम यह रहेगा कि आर्थिक मोर्चे पर आपको कमाई के साथ ही बचत करने की भी आवश्यता रहेगी. सेहत (Health) संबधी सामान्य समस्याएं हो सकती हैं.


धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के बुध सप्तम और दशम के स्वामी होकर नवम भाव में अस्त होंगे, जिसके परिणामस्वरूप पिता के साथ कुछ समस्याएं बनी रहेगी. कामकाज में मनोवांछित फल नहीं मिला और मुनाफा भी बहुत अधिक नहीं होता.


मीन राशि (Pisces): आपकी राशि के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं और आपके छठे घर में अस्त होंगे. बुध के अस्त होने से आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाएंगी. खासकर सेहत ज्यादा परेशान कर सकती है. इस दौरान भौतिक सुख-सुविधाओं की भी कमी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपके कम की प्रशंसा न होने पर मन दुखी रहेगी. आर्थिक परेशानी भी बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें: August Love Rashifal 2024: अगस्त के महीने में इन राशियों के जीवन में आएगी प्यारी की बहार, पढ़ें अगस्त का लव राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.