Budh Gochar 2023 Budhaditya Rajyog: जून का महीना कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. क्योंकि आज बुधवार 07 जून 2023 को बुध ग्रह शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे. बुध शाम 07:45 पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और 19 जून को अस्त हो जाएंगे. इसके बाद 24 जून को मिथुन राशि में बुध का गोचर होगा.


बुध गोचर से बुधादित्य राजयोग


ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का ‘राजा’ और बुध को ‘राजकुमार’ कहा जाता है. आज बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि इस राशि में पहले से ही सूर्य विराजमान हैं. ऐसे में वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियों बुध गोचर और इससे बनने वाले बुधादित्य राजयोग से खूब लाभ मिलेगा. इन राशियों को अपार धन की प्राप्ति होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और सभी काम में सफलता मिलेगी. आइये जानते हैं इन शुभ राशियों के बारे में.



बुध गोचर और बुधादित्य राजयोग चमकाएगा इन राशियों का भाग्य


वृषभ राशि (Taurus): बुध गोचर से बनने वाले बुधादित्य राजयोग का विशेष लाभ वृषभ राशि वाले लोगों को मिलेगा. बुध का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि आपकी राशि में ही बुध गोचर करेंगे और आपकी राशि से ही बुधादित्य राजयोग भी बनेगा. बुध का गोचर और यह राजयोग आपको खूब पैसा दिलाएगा. नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों की वेतनवृद्धि या पदोन्नति हो सकती है. साथ ही वाणी क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा.


कन्या राशि (Virgo): बुध गोचर और बुधादित्य राजयोग से कन्या राशि वाले लोगों को धन का खूब लाभ होगा. इस दौरान आय के नए-नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे. साथ ही बुधादित्य राजयोग से आक्समिक धनलाभ के भी योग हैं. कार्यक्षेत्र में सकारात्मक माहौल रहेगा. धर्म-कर्म की ओर भी आपकी रुचि बढ़ेगी.


सिंह राशि (Leo):  बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य योग सिंह राशि वालों के लिए भी शुभ साबित होगा. आपको नौकरी-व्यापार में खूब लाभ मिलेगा. पिता से सहयोग मिलेगा और घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है. नौकरी में परिवर्तन को लेकर विचार कर रहे हैं तो समय अनुकूल है.


ये भी पढ़ें: Hindu Mythology: हिंदू धर्म में क्यों जरुरी है सिर ढंकना, क्या है इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.