Mercury Transit in Pisces March 2023: ज्योतिष में बुध ग्रह को सौर मंडल का राजकुमार कहा गया है. चंद्रमा के बाद बुध ही ऐसा ग्रह है जोकि सबसे तेज गति से चलता है और प्रत्येक 23 दिनों में राशि बदलता है. हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में राशि परिवर्तन के समय में अंतर हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, बुध का कोई अपना खास प्रभाव नहीं होता. लेकिन ये जिस ग्रह के साथ होते हैं, उसी के अनुरूप फल देने लगते हैं.
इस समय बुध कुंभ राशि में अस्त हैं और शनि व सूर्य के साथ युति बन रहा है. इसके बाद बुध ग्रह 16 मार्च 2023 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि में पहले से ही देव गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. ऐसे में मीन राशि में बुध और गुरु की युति बनने वाली है. 16 मार्च को बुध के गोचर या राशि परिवर्तन से कई लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा. इन राशियों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशियां, जिन्हें मिलेगा बुध के गोचर से लाभ.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
वृषभ राशि वाले लोगों को बुध गोचर से जबरदस्त लाभ होने वाला है. इस माह वेतन वृद्धि में बढ़ोतरी होगी और पुराने निवेश से भी लाभ हो सकता है. वहीं निवेश करने के लिए भी यह समय अच्छा है. इस समय किए निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो वैवाहिक जीवन से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
मेष राशि (Pisces Zodiac)
मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर बहुत ही लाभकारी साबित होगा. आपके करियर में उन्नति आएगी और इस दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. धन लाभ के भी योग हैं, लेकिन इसके लिए आपको बजट बनाकर चलने की जरूरत है.
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
मिथुन राशि वालों के लिए बुध का मीन में गोचर लाभकर साबित होगा. आपके सभी काम बनने लगेंगे और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. यदि आप नौकरीपेशा से जुड़े हैं तो प्रमोशन हो सकता है. वहीं बेरोजगार लोगों के नौकरी की तलाश पूरी होगी.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध के गोचर से कर्क राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप जिस क्षेत्र से जुड़े हैं, उसमें आपका बेहतर प्रदर्शन रहेगा और इच्छाओं की पूर्ति होगी. पिता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी.
ये भी पढ़ें: Shani Dev Vahan: कौआ ही नहीं बल्कि शनि देव के हैं 9 वाहन, जानें वाहनों से जुड़े महत्व, रहस्य और शुभ-अशुभ प्रभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.