Budha Gochar 2023: बुध गोचर से मिलेगा शुभ फल या झेलनी पड़ेगी परेशानी, जानें सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव
Budh Gochar 2023: ग्रहों के राजकुमार बुध 07 जून 2023 को वृषभ राशि में गोचर करेंगे. बुध का गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ फलदायी रहेगा. जानते हैं बुध गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव.
Mercury Transit 2023 in Taurus: ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. जोकि बुद्धि, तर्क क्षमता, वाणी, संचार और व्यवसाय के कारक माने जाते हैं. बुधवार 07 जून को बुध शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे.
7 जून को शाम 7 बजकर 44 मिनट पर बुध वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 19 जून को अस्त हो जाएंगे. इसके बाद 24 जून को बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे. वृषभ राशि में बुध के गोचर से सभी 12 राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा. जानिए क्या बुध गोचर से आपकी राशि को मिलेगा शुभ फल या झेलनी पड़ेगी समस्याएं.
- मेष राशि (Aries): बुध का गोचर मेष राशि से द्वितीय धन भाव में होगा. जोकि आपके लिए धन अर्जित करने का अच्छा समय साबित होगा. वाणी-संचार के मामले में आप अधिक स्पष्ट रहेंगे. हालांकि कठोर वाणी से रिश्तों में दरार भी पड़ सकती है. इसलिए वाणी में मधुरता बनाएं रखें. साथ ही स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहे.
- वृषभ राशि (Taurus): बुध का गोचर आपकी राशि में ही होगा, जिससे आपको मानसिक मजबूती मिलेगी. संचार कौशल में निखार आएगा. आप नौकरी-व्यवसाय के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी सफल रहेंगे. प्रेम-संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और विवाह के योग भी बन सकते हैं.
- मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि से बारहवें व्यय भाव में बुध गोचर करेंगे, जिससे धन खर्च में वृद्धि होगी. इस दौरान किसी को कर्ज न देना या निवेश न करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा. ऐसे लोग जो लेखन या संचारक आदि क्षेत्र से जुड़े हैं, वह इस दौरान अपने काम में वृद्धि का अनुभव करेंगे.
- कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि से एकादश लाभ भाव में बुध गोचर करते हुए आपको लाभ पहुंचाएंगे. लेकिन किसी भी कार्य को करने से पहले आत्म-चिंतन जरूर करें. परिजनों का सहयोग मिलेगा और घर पर शुभ-मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है.
- सिंह राशि (Leo): सिंह राशि से दशम कर्म भाव में बुध गोचर करने वाले हैं, जिससे आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति आएगी. व्यापार में लाभ होगा. प्रॉपर्टी आदि से जुड़े मामले सुलझेंगे. इस दौरान मकान-वाहन का क्रय-विक्रय भी कर सकते हैं.
- कन्या राशि (Virgo): आपकी राशि से नवम भाग्य भाव में बुध ग्रह गोचर करेंगे, जिससे भाग्योन्नति होगी. धर्म-कर्म के कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप दान-पुण्य के कामों में भी मन लगाएंगे. आपके द्वारा किए कामों की लोग सराहना भी करेंगे.
- तुला राशि (Libra): तुला राशि से अष्टम आयु भाव में बुध गोचर का प्रभाव आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी तो नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान शत्रुओं से सावधना रहें और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. किसी भी कार्य को करने से पहले कई बार सोच-विचार कर लें.
- वृश्चिक राशि (Scorpio): आपकी राशि से सप्तम दांपत्य भाव में बुध गोचर करेंगे, जिससे आपको मिलाजुला फल मिलेगा. इस दौरान कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. लेकिन वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और हर काम में जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा. अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो थोड़ा सावधान रहें.
- धनु राशि (Sagittarius): आपकी राशि से छठे शत्रु भाव से बुध का गोचर धनु राशि वालों के लिए भी सामान्य रहेगा. आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. विरोधी इस समय आपको नीचा दिखाने या काम में बाधा डालने का कोई अवसर नहीं छोड़ेंगे. इस समय यात्रा के भी योग भी बनेंगे.
- मकर राशि (Capricorn): मकर राशि से पंचम विद्या भाव में बुध गोचर करते हुए आपको लाभ पहुंचाएंगे. बुध का गोचर मकर राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा. इस दौरान आप मनचाही सफलता हासिल करेंगे और नया काम भी शुरू कर सकते हैं. प्रेमी जीवन में भी प्रगाढ़ता आएगी और विवाह के लिए भी समय अनुकूल है.
- कुंभ राशि (Aquarius): आपकी राशि से चतुर्थ सुख भाव में बुध गोचर करते हुए आपको मिलाजुला फल देंगे. इस दौरान प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे. अगर नौकरी में परिवर्तन की सोच रहे हैं तो समय अनुकूल है. कुटुंबजनों से कोई सुखद समाचार मिल सकता है.
- मीन राशि (Pisces): मीन राशि से तृतीया पराक्रम भाव में बुध गोचर करेंगे, जिससे आपके स्वभाव में सौम्यता आएगी. आप अपनी वाणी से विषम परिस्थियों को भी नियंत्रण में कर सकेंगे. इस दौरन धर्म-कर्म की ओर आपकी रुचि बढ़ेगी और घर-परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Rahu: कंकड़ को बना दे हीरे की कनी, तो हीरे को भी मिला देता है ये 'ग्रह' मिट्टी में
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.