(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budh Gochar 2024: सिंह राशि में बुध ग्रह का गोचर हो चुका है, मेष, तुला, मकर, कुंभ पर क्या होगा असर जानें
Budh Gochar 2024: सिंह राशि में बुध ग्रह का गोचर हो चुका है. 4 सितंबर को बुध 11 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन हो चुका है. सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव होगा, जानें राशिफल (Rashifal).
Budh Gochar 2024. Rashifal: गोचर, यानि राशि परिवर्तन. 4 सितंबर 2024, बुधवार को ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह की चाल बदलने जा रही है. इस दिन बुध का गोचर सिंह राशि में होगा, जिसका इन राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा-
- मेष राशि
- वृष राशि
- मिथुन राशि
- कर्क राशि
- सिंह राशि
- कन्या राशि
- तुला राशि
- वृश्चिक राशि
- धनु राशि
- मकर राशि
- कुंभ राशि
- मीन राशि
बुध गोचर का इन सभी राशि के जातकों पर असर देखने को मिलेगा. बुध का गोचर कुछ क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव डालने जा रहा है.
- कम्युनिकेशन
- पब्लिकेशन
- लॉजिस्टिक
- मेडिसन
- कॉमर्स
- बैंकिंग सेक्टर
- कानून
इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर बुध का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही जो लोग स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं, जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है उन पर भी बुध का प्रभाव पड़ने जा रहा है. इसके ही किस राशि पर बुध गोचर का क्या असर होगा, जानते हैं राशिफल-
राशिफल, बुध गोचर 2024 (Budh Gochar 2024, Horoscope in Hindi) |
मेष | आपको धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी, वाणी खराब होने से संबंध खराब होगें, दुश्मनी बढ़ेगी. |
वृषभ | धन की हानि होगी. खर्चों में वृद्धि होने से मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. ऑफिस में टारगेट अचीव करने में दिक्कत आएगी. |
मिथुन | दांतों की परेशान से राहत मिल सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. संतान की सेहत का ध्यान रखें. |
कर्क | दुश्मनी जब करो लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जब कभी एक हो जाएं तो शर्मिंदा न होना पड़े. दूसरों की बातों में न आंए. |
सिंह | आपकी राशि में बुध आ रहे हैं. करियर में लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी. शेयर बाजार से भी लाभ ले सकते हैं. |
कन्या | जीवनसाथी से दूरी बढ़ेगी. बातचीत करते रहें, ससुराल पक्ष के लोगों का आदर करें. दवाओं पर धन का व्यय हो सकता है. |
तुला | बैंक लोन आदि का योग बन रहा है, अगर आवश्यकता हो तभी लें. किसी के बहकावे में न आएं. |
वृश्चिक | गुस्से पर काबू रखें. दोस्ती में न हदों को पार करें और नहीं किसी को करने दें. |
धनु | धन के मामले में कुछ दिक्कत आ सकती है, व्यापार में भी लाभ की स्थिति नहीं दिख रही है. धैर्य बनाए रखें. |
मकर | वाहन ठीक से चलाए नहीं तो चालान कट सकता है. कोर्ट कचहरी के चक्करों से बचें. घर परिवार को समय दें. |
कुंभ | सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं तो सावधान रहें, पासवर्ड हैक हो सकता है. ओटीपी न बताएं. नई जॉब मिलने में टाइम है |
मीन | बॉस से बनाकर रखें. कुछ लोग संबंध खराब करा सकते हैं. धन लाभ का योग है. लेकिन परिश्रम में कमी न आने दें. |
बुध के उपाय (Budh Upay)
बुध ग्रह जब अशुभ होता है तो व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता है. स्किन संबंधी परेशानी रहती है. न चाहकर भी मुंह से कुछ ऐसा निकल जाता है जिससे सामने वाला दुश्मन बन जाता है. धन संबंधी परेशानी बनी रहती है. मित्रों का भी पूर्ण सहयोग नहीं मिलता है. बुध ग्रह को शुभ बनाने के लिए कुछ उपाय बताये गए हैं, इनका पालन कर सकते हैं.
- बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें.
- गणेश चतुर्थी का पर्व आने वाला है, इसमें गणेश जी की विशेष आराधना, व्रत करने से दोष दूर होता है.
- भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.
- गाय को रोटी खिलाएं.
- किन्नरों का दान दें.
- बच्चों को प्रसन्न रखें.
बुध का मंत्र (Budh Mantra)- 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!'
यह भी पढ़ें- सितंबर में किन राशियों पर बरसेगी धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा, जानें अपना आर्थिक राशिफल