Budh Gochar 2024: बुध का गोचर इन राशि वालों के करियर में लगाएगा चार चांद
Budh Gochar 2024: ज्योतिष के अनुसार बुध नौकरी-व्यापार का कारक ग्रह हैं. बुध के राशि बदलने पर राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में बुध जब सिंह राशि में गोचर करेंगे तो कई राशियों को करियर में लाभ मिलेगा.
Budh Gochar 2024: ग्रहों के राजकुमार, ज्ञान, बुद्धि, वाणी, व्यापार और करियर के कारक बुध ग्रह शुक्रवार 19 जुलाई को सिंह राशि (Singh Rashi) में गोचर करेंगे. रात 08 बजकर 48 मिनट पर बुध देव कर्क राशि की यात्रा समाप्त कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और 22 अगस्त तक इसी राशि राशि में रहेंगे.
बुध गोचर का प्रभाव अर्थव्यवस्था (Economy), देश-दुनिया, करियर (Career) और कारोबार पर पड़ता है. ऐसे में बुध जब सिंह राशि में गोचर करेंगे तो कई लोगों की किस्मत चमका देंगे. इस दौरान कुछ राशियों को खूब फायदा होगा. आइये जानते हैं बुध का गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ फलदायी.
- मेष राशि (Aries): बुध के गोचर के मेष राशि वालों की किस्मत पूरे सावन (Sawan 2024) चमकेगी और सुनहरे अवसरों की बारिश (Rain) होगी. करियर में उछाल आएगा. ऑफिस में बॉस आपके काम से खुश रहेंगे और काम का तेजी से विस्तार होगा.
- मिथुन राशि (Gemini): बुध ग्रह का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आय के नए-नए मार्ग प्रशस्त होंगे. बुध ग्रह के प्रभाव से आपके संवाद में निखार आएगा, जिससे आप सबके चहेते हो जाएंगे.
- सिंह राशि (Leo): बुध का गोचर आपको करियर में नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और करियर में चार चांद लग जाएंगे. वहीं लंबे समय से रोजगार की तलाश में जुटे लोगों का इंतजार खत्म होगा और अच्छी नौकरी मिलेगी. साथ ही करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है.
- तुला राशि (Libra): बुध का गोचर तुला राशि वालों के प्रोफेशनल लाइफ को खूब फायदा पहुंचाएगा. धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी. कारोबारियों को भी व्यापार में लाभ मिलेगा.
- धनु राशि (Sagittarius): बुध राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan) कर धनु राशि वालों को खूब लाभ पहुंचाएंगे. आप अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्की करेंगे. कार्य के सिलसिले में यात्रा भी कर सकते हैं. साथ ही पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Astro Tips: भोजन के दौरान बाल का आना, किस बात का संकेत हो सकता है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.