Mercury Transit: वैदिक ज्योतिष में बुध (Budh) को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. साथ ही बुध बुद्धि, ज्ञान, विवेक, धन, सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य के भी कारक ग्रह माने जाते हैं. इसलिए कहा जाता है कि जिनकी जन्मकुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं उनके जीवन में धन-समृद्धि की कमी नहीं रहती.


समय-समय पर सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं. 19 जुलाई को बुध ग्रह भी सूर्य (Surya) की स्वराशि सिंह (Singh) में प्रवेश करेंगे. बुध 19 जुलाई को रात 8:31 पर कर्क राशि (Kark Rashi) की यात्रा समाप्त कर सिंह में प्रवेश करेंगे और कई राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे.


ज्योतिष (Astrology) के अनुसार बुध ग्रह का यह गोचर कई राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. इस दौरान उन्हें धन प्राप्ति होगी और करियर-व्यापार में भी सफलता मिलेगी. आइये जानते हैं बुध गोचर किन राशियों के लिए रहेगा लकी.



  • मेष राशि (Aries): बुध का गोचर मेष राशि वाले जातकों के लिए शुभफलदायी साबित होगा. क्योंकि बुध सिंह में प्रवेश कर आपको खूब तरक्की दिलाएंगे. करियर-कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा और आप आर्थिक रूप से उन्नति करेंगे. वैवाहिक जीवन भी बढ़िया रहेगा और प्रेमी के साथ तालमेल बना रहेगा.

  • मिथुन राशि (Gemini): बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं. ऐसे में बुध सिंह में प्रवेश कर आपके करियर को ग्रोथ देंगे. इस दौरान आपको कई शुभ अवसर प्राप्त होंगे, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं. यात्रा के भी योग बनेंगे. जरूरी कार्यों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.

  • सिंह राशि (Leo): ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर आपकी राशि में ही हो रहा है. ऐसे में सिंह राशि वालों पर बुध की खूब कृपा बरसने वाली है. इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऊर्जावान महसूस करेंगे. व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी. क्योंकि बुध के इस गोचर से सिंह राशि वाले व्यापारियों को खूब लाभ होगा.

  • धनु राशि (Sagittarius): बुध के गोचर से धनु राशि वाले जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. इस समय आपके करियर का ग्राफ ऊंचा होगा और आप खूब तरक्की करेंगे. सोचे हुए काम पूरे होंगे और घर-परिवार का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए बढ़िया रहने वाला है.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में काले सांप को भागते हुए देखना शुभ या अशुभ? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.