Budh Gochar 2024: शारदीय नवरात्रि 2024 की सप्तमी तिथि के अवसर पर मां दुर्गा की सप्तमी स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां काली की पूजा आराधना करने से मां सभी तरह के मनोकामनाओं को पूर्ण करती है. हालांकि इस तिथि पर ग्रहों के राजा बुध देव का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुध देव की राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. 12 राशियों में से कुछ राशियों को बुध के गोचर (Budh Gochar 2024) का लाभ भी मिलेगा, जानते हैं कौन-सी है वो राशियां
बुध गोचर 2024 (Budh Gochar 2024)
ग्रहों के राजा बुध ग्रह कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर कर चुके हैं. बुध देव ने 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर तुला राशि में गोचर किया था. अब बुध देव इस राशि में 28 अक्टूबर तक गोचर करेंगे. इसके बाद अगले ही दिन बुध देव राशि परिवर्तन कर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. बुध देव 14 अक्टूबर को स्वाति नक्षत्र में और 23 अक्टूबर को विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे.
बुध ग्रह के गोचर का किन राशियों को मिलेगा लाभ
बुध ग्रह के गोचर का लाभ कन्या राशि (Virgo) और धनु (Sagittarius) राशि को मिलने जा रहा है.
धनु राशि (Sagittarius)
बुध देव (Budh Dev) के राशि परिवर्तन करने से धनु राशि (Sagittarius) के लोगों को धन लाभ होगा. दिवाली तक बुध देव की कृपा जमकर बरसेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. निवेश के मामले में आर्थिक लाभ मिल सकता है. रुके हुए काम पूर्ण होगें. किसी तरह का क्लेश खत्म हो सकता है. ससुराल पक्ष से धन का लाभ हो सकता है. किसी स्टार्टअप की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके हित में. बुध देव (Budh Dev) की विशेष कृपा भी प्राप्त हो सकती है. दान करने से भी लाभ मिलेगा. बुध की सकारात्मक कृपा बनाए रखने के लिए पत्नी के साथ अच्छे से पेश आएं. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से बुध देव खुश होंगे.
कन्या राशि (Virgo)
बुध देव (Budh Dev) के तुला राशि में परिवर्तन करने से कन्या राशि वाले लोगों को लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. कन्या राशि (kanya Rashi) में बुध देव उच्च के होते हैं. इसी वजह से कन्या राशि के लोगों पर बुध देव की विशेष कृपा बनी रहती है. बुध देव के तुला राशि में गोचर से कन्या राशि के लोगों को आर्थिक लाभ हो सकता है. परिवार में चल रही दिक्कतें खत्म हो सकती है. किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर सभी काम बन सकते हैं.
वही अन्य सभी राशियों के जातकों को यही सलाह है कि बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए गणेश जी की पूजा करें. उन्हें भोग में मोदक या लड्डू चढ़ाएं. बुधवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करें. पीले अनाज को गरीबों में दान करें. सबसे अहम बात दुराचारी काम के साथ दुराचारी सोच से भी दूरी बना लें, तभी बुध देव प्रसन्न होंगे.
यह भी पढ़ें - दुर्गाष्टमी पर नारियल से कर लें ये उपाय, जाग उठेगा सोया भाग्य, बन जाएंगे बिगड़े काम