Budh Gochar 2024: कन्या राशि में बुध का गोचर, आज से बदलेगा इन राशियों का काल चक्र
Budh Gochar 2024: कन्या राशि में बुध ग्रह का गोचर होने वाला है. बुध राशि का परिवर्तन किन राशियों के लिए लकी रहेगा, जानें राशिफल.
Budh Gochar 2024: 23 सितंबर 2024 को बुध ग्रह सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में आने वाले हैं. कन्या राशि के स्वामी बुध है. कन्या राशि में बुध का गोचर कुछ राशि वालों के भाग्य को चमकाने वाला साबित हो सकता है. ये लकी राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं.
वृषभ राशि- बुध का गोचर पंचम भाव में हो रहा है, जो आपको संतान के प्रति अधिक केयरिंग बना रहा है. इस गोचर काल में आपकी सैलरी का बड़ा भाग बच्चों की शिक्षा पर खर्च हो सकता है. लव लाइफ के लिए यह समय अच्छा रहेगा. लव रिलेशनशिप में हैं तो शादी की बाद घरवालों से कर सकते हैं. नई जॉब तलाश कर रहे हैं, अभी इंतजार करें. जल्दबाजी में फैसला गलत हो सकता है.
कन्या राशि- आपकी राशि में बुध ग्रह का गोचर बहुत सुंदर फल देने वाला है. जो लोग मीडिया, मेडिसन, वकालत, प्रकाशन, सिंगिंग जैसे प्रोफेशन से जुड़े हैं, उनके लिए बुध गोचर लाभकारी साबित होगा. जॉब में चली आ रही दिक्कत दूर होगी. दवा का कारोबार करने वाले लाभ प्राप्त करेंगे. गणेश जी की पूजा करने से और प्रत्येक बुधवार को दूर्वा चढ़ाने से जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. एयर ट्रैलल करना पड़ सकता है.
धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए बुध गोचर जॉब करने वालों के लिए शुभ होने जा रहा है. जिन लोगों की जॉब छूट गई है, उन्हें प्रयास करने पर अच्छी जॉब मिलने का योग बना है. बुध का परिवर्तन कार्य क्षमता में वृद्धि करने वाला साबित होगा. सैलरी बढ़ाने के लिए एचआर पर प्रेशर बना सकते हैं. इस समय आपकी प्रतिभा की अहमियत को नोटिस किया जाएगा. लाइफस्टाइल लग्जरी होने वाली है. मंहगे गैजेट ले सकते हैं या फैमली के साथ कहीं घुमने की योजना बना सकते हैं.
मीन राशि- बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है. 23 सितंबर 2024 के बाद से व्यापार में लाभ की स्थिति बन रही है. इस समय आप अपने प्रोडक्ट के लिए नए बाजार तलाशने का है. आपका अभी तक विवाह नहीं हुआ तो जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है. जॉब करने वालों को भी लाभ होगा. लेकिन बॉस की बुराई करने से बचें.
इस फोटो पर क्लिक करें पढ़ें- Budh Asta 2024: सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे पोस्ट, कमेंट करने वालों की बढ़ सकती है मुश्किल