Budh Gochar 2024: शुक्र की राशि में जल्द आएंगे बुध, इन 5 राशियों को हो सकती है पैसों की तंगी
Budh Gochar 2024: जल्द ही ग्रहों के राजकुमार अपना राशि परिर्वतन करने वाले हैं. इस राशि परिवर्तन का असर 5 राशियों पर देखने को मिलेगा, इन राशियों की आर्थिक स्थिति में बदलाव आ सकता है.
Budh Gochar 2024: बुध ग्रह (Mercury Planet) का मई (May 2024) माह में दूसरा गोचर (Transit) होने वाला है. ग्रहों के राजकुमार बुध 31 मई, शुक्रवार 2024 को गोचर करेंगे. बुध का यह गोचर मेष राशि से वृषभ राशि (Taurus) में होगा. बुध का यह गोचर रात 12.20 मिनट पर होगा. बुध ग्रह वृषभ राशि में 14 जून तक रहेंगे. इसके बाद मिथुन (Gemini) राशि में प्रवेश करेंगे.
इससे पहले बुध ग्रह ने 10 मई, 2024 को मेष राशि में प्रवेश किया था. बुध का यह गोचर कई राशियों के लिए पैसे की तंगी खड़ी कर सकता है. जानते हैं कौन-सी है वो राशियां जिन्हें बुध के वृषभ राशि में जाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
इन 5 राशियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इन राशि के लोगों को विशेष रूप से बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव महसूस होगा.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को इस दौरान अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरुरत है. अपना बजट बनाकर चलें, चीजों को बैलेंस करके चलें. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जो भविष्य में आपके लिए अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को बुध के गोचर के दौरान संभलकर रहने की जरुरत है. आपका पैसा इस दौरान ज्यादा खर्च हो सकता है. जिस वजह से आपको परेशानी आ सकती है. इस बीच आपको किसी से पैसे भी उधार लेने पड़ सकते हैं. जीवन की समस्याओं की वजह से आपको टेंशन हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों को इस दौरान बहुत संभलकर रहने की जरुरत हैं. सिंह राशि वालों को बुध के वृषभ राशि में गोचर से नुकसान होने के चांस हैं. पैसे से जुड़ा निर्णय लेने से पहले ध्यान से सोचे, या किसी बड़े से सलाह जरुर लें. ये गोचर सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति के लिए शुभ साबित नहीं होगा.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों इस दौरान अपने खर्चों पर नियंत्रण करने की जरुरत है. आपके खर्चे पूरे हो पाना मुश्किल है. इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं. अस्पताल में आपका खर्चा हो सकता है. पैसों की बचत पर ज्यादा ध्यान दें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
बुध के वृषभ राशि में गोचर करने पर धन के मामले में संभलकर रहने की जरूरत है. इस जौरान किसी भी तरह का नया निवेश ना करें. लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें, हर काम को समझदारी.
Astrology: इन 4 ग्रहों की वजह से लव मैरिज में आती हैं दिक्कतें, यहां पढ़ें उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.