Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध (Budh) को बेहद शुभ ग्रह माना जाता है. बुध बुद्धि, धन, व्यापार, संवाद, वाणी और करियर के कारक हैं. 29 जून का दिन बहुत खास रहने वाला है. शनि देव (Shani Dev) 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि (Kumbh Rashi) में वक्री होंगे.


शनि के वक्री (Shani Vakri 2024)  होने से पहले  बुध महाराज 29 जून की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर कर्क राशि में गोचर (Mercury Transit in Cancer 2024) करने जा रहे हैं. शनि और बुध की चाल कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है. जानते हैं कि बुध के गोचर से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.


वृषभ राशि (Taurus)


वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. बुध के गोचर से वृषभ राशि वालों को करियर में कई मुश्किलें उठानी पड़ सकती हैं. आपकी सेहत बिगड़ सकती है.


नौकरी में कुछ सुनहरे अवसर आपके हाथ से निकल सकते हैं. ऑफिस में आपको सहकर्मियों के साथ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें व्यापार में नुकसान हो सकता है. बिज़नेस पार्टनर के साथ आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि वालोंके लिए बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं. यह आपके पहले भाव में गोचर करने जा रहे हैं. यह समय आपके करियर के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. ऐसे में, आपको काम करना बहुत मुश्किल लगेगा. जो लोग अपना व्यापार करते हैं, उनके सोचने-समझने  की क्षमता कमजोर हो सकती है. 


इस समय आपके लिए गए फैसले प्रभावी नहीं होंगे जिसकी वजह से आपको हानि झेलनी पड़ सकती है. व्यापार में भी घाटा हो सकता है. बुध का कर्क राशि में गोचर आपके लिए खर्चे बढ़ाने वाला साबित होगा. यह गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है. पार्टनर के साथ आपका विवाद हो सकता है. 


सिंह राशि (Leo)


सिंह राशि वालों की कुंडली में बुध महाराज आपके दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो आपके बारहवें भाव में गोचर करेंगे. बुध के इस गोचर से आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है. यह समय आपके लिए परेशानी भरा रहने वाला है. आपको नौकरी में दबाव का सामना करना पड़ सकता है.


इस राशि वालों के करियर में गिरावट देखने को मिल सकती है. सिंह राशि पर इस समय जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. इसे पूरा करने के लिए आपको भारी धन खर्च करना पड़ सकता है. सेहत के लिहाज से भी यह समय आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. यह गोचर आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. 


ये भी पढ़ें


मानसून जैसा होता है इन राशि वालों का स्वभाव, मन के होते हैं साफ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.