Budh Gochar 2024: सूर्य की राशि में राजकुमार बुध ने किया प्रवेश, आपकी राशि पर क्या होगा असर? जानिए
Budh Gochar 2024: सितंबर में बुध ग्रह का दो बार गोचर होगा. पहला गोचर सिंह राशि (Leo) में होगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ेगा. कुछ राशियों को इसका लाभ मिलेगा तो कुछ को परेशानी हो सकती है.
Budh Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. ये बुद्धि, वाणी, व्यापार, संचार आदि के कारक हैं. सभी ग्रहों की तरह बुध भी एक निश्चित समय पर राशि बदलते हैं, लेकिन सितंबर महीने में बुध ग्रह एक नहीं बल्कि दो बार राशि बदलेंगे. यानी इस माह बुध ग्रह दो बार गोचर करेंगे.
बुध ग्रह का पहला गोचर सिंह राशि (Leo Zodiac) में होगा. वहीं इसके बाद बुध कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश कर जाएंगे. आइये जानते हैं कब होगा बुध ग्रह का गोचर (Mercury Transit 2024) और राशियों इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.
बुध गोचर 2024 कब? (Budh Gochar 2024 Date in September)
सितंबर माह में बुध ग्रह का पहला गोचर सूर्य (Sun) ग्रह की राशि सिंह में हो चुका है. बुध आज 4 सितंबर को सुबह 11 बजकर 22 मिनट पर सिंह राशि में आ चुके हैं. इसके बाद 23 सितंबर को बुध 10 बजकर 11 मिनट पर स्वराशि कन्या में प्रवेश करेंगे. आइये जानते हैं बुध के सिंह राशि में प्रवेश करते ही किस राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि (Budh Gochar 2024 Mesh Rashifal): आपकी राशि से पांचवे स्थान पर बुध का गोचर हुआ है. कुंडली (Kundli) में यह स्थान संतान, बुद्धि, विवेक आदि से संबंधित है. ऐसे में बुध गोचर का प्रभाव आपके जीवन पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा और कोई विशेष हानि नहीं होगी.
वृषभ राशि (Budh Gochar 2024 Vrishabh Rashifal): बुध का गोचर आपकी राशि से चौथे स्थान पर हुआ, जोकि भूमि, भवन, वाहन और माता से जुड़ा है. लिहाजा बुध का सिंह राशि में प्रवेश करना आपके लिए शुभ फलदायी साबित होगा और इस दौरान आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. साथ ही आय (Income) में भी वृद्धि होगी.
मिथुन राशि (Budh Gochar 2024 Mithun Rashifal): बुध का गोचर आपकी राशि से तीसरे स्थान पर हुआ. यह स्थान कुंडली में पराक्रम, भाई-बहन के बीच संबंध और यश से संबंधित है. ऐसे में बुध गोचर के शुभ प्रभाव से भाई-बहनों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे, आपसी प्रेम बढ़ेगा, अपने काम को आप बेहतर तरीके से करेंगे और उसमें सफल होंगे.
कर्क राशि (Budh Gochar 2024 Kark Rashifal 2024): कर्क राशि के दूसरे स्थान पर बुध ने गोचर किया है, जोकि धन (Money) और स्वभाव से संबंध रखता है. ऐसे में बुध के सिंह राशि में प्रवेश करते ही आपको आर्थिक रूप से विशेष लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Budh Gochar 2024 Singh Rashifal): बुध का गोचर आपके लग्न स्थान पर हुआ. कुंडली में पहला भाव संबंध, शरीर और मुख से होता है. ऐसे में इस समय आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी और संतान के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे.
कन्या राशि (Budh Gochar 2024 Kanya Rashifal): कन्या राशि के 12वें स्थान पर बुध का गोचर हो चुका है. यह स्थान व्यय और सुख से जुड़ा है. ऐसे में बुध गोचर के दौरान आपके ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिसका खामियाजा भुगतना पड़े. इस समय झूठ बोलने, संदेह करने और वाद-विवाद से दूर रहें.
तुला राशि (Budh Gochar 2024 Tula Rashi): बुध का गोचर आपकी राशि से 11वें स्थान पर हुआ. ऐसे में इस दौरान आपकी कई अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. आय में वृद्धि होगी लेकिन खर्च की भी अधिकता रहेगी.
वृश्चिक राशि (Budh Gochar 2024 Vrishchik Rashi): बुध ने आपकी राशि से 10वें स्थान पर गोचर किया. कुंडली में यह स्थान करियर, राज्य और पिता से जुड़ा है. ऐसे में इस समय आपको अपने कामकाज में अधिक मेहनत करने की जरूरत है और आपको इसका शुभ फल भी प्राप्त होगा.
धनु राशि (Budh Gochar 2024 Dhanu Rashi): आपकी राशि से नौवें स्थान पर बुध का गोचर हुआ, जो भाग्य से जुड़ा होता है. यानी आप जितना अधिक मेहनत करेंगे, उतना आपको भाग्य का साथ मिलेगा. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आपको भाग्य के भरोसे रहना चाहिए.
मकर राशि (Budh Gochar 2024 Makar Rashifal): बुध ग्रह ने आपकी राशि के आठवें स्थान पर गोचर किया है. यह स्थान आयु से जुड़ा होता है. ऐसे में बुध गोचर के दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप शारीरिक तौर पर मजबूत रहेंगे.
कुंभ राशि (Budh Gochar 2024 Kumbh Rashi): बुध का गोचर आपकी राशि के सातवें स्थान पर हो चुका है, जोकि जीवनसाथ से जुड़ा होता है. ऐसे में बुध के सिंह राशि में प्रवेश करते ही आपका वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
मीन राशि (Budh Gochar 2024 Meen Rashifal): आपकी राशि से छठे स्थान पर बुध गोचर हुआ है. यह स्थान मित्र, शत्रु और सेहत से संबंधित है. ऐसे में इस समय आप अपनी और घर-परिवार के लोगों के सेहत का खास ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: कलयुग में जब होंगे ऐसे काम तो प्रकट होंगे भगवान गणेश, जानें कैसा होगा आठवां और अंतिम अवतार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.