(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budh Gochar 2024: शुक्र की राशि में बुध की होगी एंट्री, हेल्थ को लेकर रहना होगा एलर्ट
Budh Gochar 2024: बुद्धि के कारक बुद्ध ग्रह का दूसरा गोचर 31 मई को होने वाला है. इस दौरान इन 5 राशियों को अपनी सेहत को लेकर एलर्ट रहने की जरुरत है. जानते हैं वो कौन-सी राशियां है.
Budh Gochar 2024: मई माह में बुध ग्रह (Mercury Planet) का दूसरा गोचर (Transit) होने वाला है. बुध का यह गोचर 31 मई, 2024 शुक्रवार को होगा. शुक्रवार 12.20 मिनट पर होगा बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. बुद्ध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है. बुध के इस गोचर से बहुत सी राशियों (Zodiac Signs) को हेल्थ (Health) को लेकर सर्तक रहने की जरुरत है. बुध का यह राशि परिर्वतन (Rashi Parivartan) कई राशियों की हेल्थ में गिरावट ला सकता है.
इन राशियों को हेल्थ को लेकर रहना होगा सर्तक
- मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को बुध के इस गोचर के दौरान सर्तक रहने की बहुत जरुरत है. इस दौरान आपको कोई हेल्थ से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, जो आपको दिक्कत दे सकती है. हेल्थ को नजर अंदज ना करें, समझें और डॉक्टर से सलाह लें. - मिथुन राशि (Virgo)-
मिथुन राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर दिक्कतें पैदा कर सकता है. मिथुन राशि वालों को इस दौरान आंखों और गले से जुड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसका उपाय जल्द से जल्द करें. सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना बरतें. - सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर परेशानी ला सकता है. इस दौरान आपको स्किन (Skin) से जुड़ी परेशानी हो सकती है. किसी भी हेल्थ इशु को नजरअंदाज ना करें. स्वास्थ्य अच्छा तो सब अच्छा, इस बात को ध्यान में रखें और अपना ख्याल रखें. - तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए बुध का मई माह में दूसरा गोचर शुभ नहीं रहने वाला है. इस समय आप परेशान रह सकते हैं, सेहत से जुड़ी कोई बात आपको टेंशन दे सकती है, जिस वजह से आपका मन परेशान हो सकता है. - वृश्चिक राशि (Scorpio)-
शुक्र की राशि वृषभ में बुध का गोचर वृश्चिक राशि वालों की सेहत के लिहाज से शुभ नहीं है. मौसम में बदलाव और भारी गर्मी के कारण आपको सर्द-गर्म की दिक्कत परेशान कर सकती है. जिस वजह से इंफेक्शन की शिकायत आपको हो सकती है. हर काम को समझदारी से करें.
Narad Jayanti 2024: आज मनाई जाएगी नारद जयंती, जानें ब्रह्म पुत्र को क्यों मिला था पिता से श्राप
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.