Budh Gochar 2025: बुध गोचर जब भी होता है तो उसका प्रभाव राशियों के साथ देश-दुनिया पर भी पड़ता है. ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आज यानि 24 जनवरी, 2025 शुक्रवार को अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. बुध का गोचर आज शनि की राशि मकर राशि में रहा है. बुध और शनि ग्रह आपस में मित्र ग्रह हैं. 24 जनवरी, 2025 शुक्रवार को शाम 5.45 मिनट पर बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे. बुध मकर राशि में 18 दिन तक रहेंगे. इसके बाद शनि की राशि कुंभ में वापस प्रवेश करेंगे. बुध का यह गोचर कई राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है. जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां जिनका भाग्य इस गोचर से चमक सकता है.


मेष राशि (Aries)-
बुध गोचर मेष राशि वालों के लिए फलदायी रहेगा. मेष राशि वालों को करियर में प्रगति देखने को मिलेगी. यह 18 दिन आपके लिए खास रहेंगे. इन दिनों में आपको जॉब और करियर में सफलता हाथ लग सकती है. जॉब को लेकर आप ट्रैवल कर सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी होगा. सोशल लेवल पर आप नए लोगों से जुड़ सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर शानदार रहेगा. पार्टनरशिप में काम करते हैं या काम करने का विचार कर रहे हैं तो आपको नए मौके हाथ लगेगा. अगर आप विदेश या विदेशी कपंनियों के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप इस कार्य में शुरूआत कर सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए यह समय बढ़िया है. इस दौरान कन्या राशि वालों को आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. कड़ी मेहनत और आपकी लगन काम आएगी. किसी नए काम की शुरूआत करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए शुभ है.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के लिए बुध गोचर 2025 परिवार के लिहाज से शानदार रहेगा. इस दौरान परिवार के साथ आप खड़े रहेंगे. आर्थिक रुप से परिवार की मदद आप कर सकते हैं. किसी भी चुनौती से आप डरेंगे नहीं. रिश्ते आपके लिए मायने रखते हैं.


Shani Dev: तुला, मकर और मीन राशि वालों की भर जाएगी तिजोरी, शनि देव इन राशियों को अब देने वाले हैं बंपर लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.