Budh Gochar 2024: सूर्य से पहले मिथुन राशि में होगा बुध का गोचर, इन राशियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Budh Gochar 2024: जून में मिथुन (Mithun) राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyog) बनेगा. लेकिन सूर्य से पहले बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे.
Mercury Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार एक निश्चित अवधि में सभी ग्रह राशि बदलते हैं और अन्य ग्रहों के साथ युति का निर्माण भी करते हैं. ग्रहों के गोचर और युति से बनने वाले योग का प्रभाव मानव जीवन के साथ ही देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
जून महीने (June 2024) की बात करें तो इस महीने आसमान में ग्रहों की परेड लगने वाली है. क्योंकि जून में सूर्य, बुध, मंगल (Mangal) और शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) होगा. ऐसे में ग्रहों की चाल बदलने का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. बता दें कि इस महीने सूर्य और बुध दोनों ही मिथुन राशि (Gemini Zodiac) में प्रवेश करेंगे. सूर्य-बुध की युति (Sun-Mercury conjunction) मिथुन राशि में होने से बुधादित्य राजयोग का भी निर्माण होगा.
लेकिन सूर्य से पहले बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषी (Astrologer) के अनुसार ग्रहों के राजकुमार और बुद्धि, वाणी व व्यापार के कारक बुध देव 14 जून 2024 को रात 11 बजकर 09 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं बुध के बाद 15 जून को सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. स्वराशि मिथुन में बुध के गोचर करने से कई राशियों को आक्समिक धन, सुख, करियर और कारोबार में लाभ होगा.
मिथुन में बुध के प्रवेश करते ही इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले (Budh Gochar 2024 Benefits)
वृषभ राशि (Taurus):
14 जून को बुध आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपको भरपूर सुख-सुविधाएं मिलेंगी और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी. साथ ही आर्थिक लाभ, बुद्धि और विवेक में बढ़ोतरी भी होगी. इस समय नौकरी पेशा वालों और व्यापारियों को भी अच्छी योजनाएं प्राप्त होंगी.
मिथुन राशि (Gemini):
14 जून को आपके लग्न भाव में ही बुध का गोचर होगा, जिससे आपको बुध देव की कृपा प्राप्त होगी. बुध मिथुन राशि वालों के पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं. बुध के गोचर से मिथुन राशि वालों की बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा, नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे और आक्समिक धन लाभ होगा.
सिंह राशि (Leo):
बुध सिंह राशि वालों के लिए दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं. वहीं बुध का गोचर आपके एकादश भाव में होने वाला है. बुध के गोचर से सिंह राशि वालों को हर कार्य में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, नौकरी में तरक्की होगी, व्यापार बढ़ेगा और रुके हुए काम सरलता से पूरे होंगे. साथ ही बुध आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि कराएंगे.
ये भी पढ़ें: June Gochar 2024: जून में बदलेगी ग्रहों की चाल, इन 4 बड़े ग्रहों के गोचर का पड़ेगा राशियों पर प्रभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.