Budh Uday 2023: कर्क राशि में बुध उदय के साथ चमकेगी इन राशियों की किस्मत, करियर में मिलेगी सफलता
Mercury in Cancer: वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि का कारक माना जाता है. बुध आज कर्क राशि में उदय हो रहे हैं. बुध की यह स्थिति कई राशियों के लिए सकारात्मक परिणाम लाई है.
![Budh Uday 2023: कर्क राशि में बुध उदय के साथ चमकेगी इन राशियों की किस्मत, करियर में मिलेगी सफलता Budh Uday 2023 Mercury in Cancer These Zodiac Signs Will Shine And Get success Budh Uday 2023: कर्क राशि में बुध उदय के साथ चमकेगी इन राशियों की किस्मत, करियर में मिलेगी सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/a5ed8037192f24b0f633caebd44aa3c81689314407296343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budh Uday Effects: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह उदय होता है तो इसका मतलब होता है कि वह अब अपनी अस्त अवस्था से बाहर आ गया है. अस्त अवस्था से बाहर आने के बाद यह ग्रह और बलशाली हो जाता है. ग्रहों के राजकुमार बुध 14 जुलाई को यानी आज कर्क राशि में उदित हो रहे हैं. बुध के उदय से कुछ राशियों की सोई किस्मत जाग जाएगी. आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)- बुध का कर्क राशि में उदय आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपकी अच्छी प्रगति होगी. करियर की दृष्टि से आपको नौकरी में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यस्थल पर आपके पदोन्नति के योग बनेंगे. इस राशि के लोगों को आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. इस राशि के जो लोग व्यापार कर रहे हैं वो अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे. इस अवधि में आपके द्वारा लिए गए सारे निर्णय आपको फायदा पहुचाएंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- बुध के उदित होने पर आपमे अधिक प्रयास करने की क्षमता बढ़ेगी. अपनी कड़ी मेहनत से आप सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे. इस अवधि में आप धन कमाने पर अधिक ध्यान देंगे और आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अपना झुकाव बढ़ाएंगे. कार्यक्षेत्र में आप तेजी से आगे बढ़ेंगे और मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. इस दौरान अपने आधिकारिक और वरिष्ठ लोगों से आपको भरपूर सराहना प्राप्त होगी. नौकरी में नए अवसर मिलेंगे.
कन्या राशि (Virgo)- बुध उदित होकर कन्या राशि वालों को आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता देगा. इसके प्रभाव से आप धन संचय करने में सक्षम होंगे. आपकी वाणी प्रभावशाली हो सकती है और इसके चलते कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठों व सहयोगियों का समर्थन प्राप्त होगा. नौकरी में आपको उच्च स्तर की प्रगति और विकास देखने को मिल सकता है. आपके सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी और आपकी हर इच्छाओं की पूर्ति होगी. बिज़नेस में नए अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें
शिव जी ने क्यों किया था विष का पान? जानें नीलकंठ कहलाने की पौराणिक कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)