(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budh Uday 2024: इस दिन मिथुन राशि में उदय होंगे बुध, जानिए सभी 12 राशियों के जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव
Budh Uday 2024: 27 जून 2024 को बुध उदय होने जा रहे हैं. आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं सभी 12 राशियों पर कैसा होगा बुध उदय का प्रभाव. किस राशि को होगा धन लाभ, किसे होगी हानि और किसे मिलेगी सफलता.
Budh Uday 2024: बुध का गोचर इस समय मिथुन राशि (Mithun Rashi) में है जोकि बुध की अपनी राशि है. इस समय बुध का उदय होना मिथुन राशि को विशेष शुभ प्रभाव देने वाला है. इसके साथ ही लगभग सभी राशि वालों के लिए बुध का उदय होना शुभ परिणाम देगा. आइये जानते हैं 27 जून 2024 को बुध के उदय होते ही किस राशि वालों को मिलेगा क्या शुभ परिणाम. जानिए सभी 12 राशियों पर बुध उदय का प्रभाव.
बुध उदय 2024 राशिफल (Mercury Rise 2024 Horoscope)
मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए बुध का उदय लाभकारी रहेगा, लम्बे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे. किसी प्रोजेक्ट पर लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलने के योग बनेंगे. मित्रों का सहयोग भी मिलता रहेगा और यदि भाई बहनों से कोई मनमुटाव चल रहा था तो वह भी समाप्त होगा. शत्रु पक्ष से हो रही परेशानियां भी कम होंगी तथा शिक्षा क्षेत्र में भी उन्नति के योग बनेंगे. पिता का भी पर्याप्त सहयोग मिलता रहेगा. रुका हुआ धन वापस आएगा.
वृषभ राशि (Taurus): वृषभ वालों के लिए बुध का उदय बहुत अच्छे परिणाम लाने वाला है. प्रॉपर्टी लाभ के योग बनेंगे तथा पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र में चली आ रही दिक्कतें दूर होगी तथा जो जातक कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. संतान की तरफ से भी उन्नति के अवसर मिलेंगे और यात्राओं का भी योग बनेगा. माता-पिता का पर्याप्त सहयोग मिलता रहेगा तथा गृहस्थ जीवन में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के लिए बुध का उदय होना खुशखबरी जैसा रहेगा. स्वास्थ्य से संबंधित चली आ रही दिक्कतें खत्म होगी तथा मानसिक शांति भी मिलेगी. कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा मित्रों के सहयोग से यात्रा की परिस्थितियों भी बनेगी. संतान और शिक्षा के मामले में शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे, सन्तान की उन्नति संभव है तथा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए यह उन्नत भारत समय रहेगा. विवाह में चली आ रही अड़चनें भी समाप्त होगी. वैवाहिक संबंधों में मधुरता बनेगी. प्रॉपर्टी खरीदने का विचार हो तो यह समय अच्छा रहेगा.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के लिए बुध का उदय होना विदेश यात्रा के अवसर ला रहा है. जो लोग वीजा आदि के लिए कोशिश कर रहे हैं उन्हें प्रयासों में सफलता मिल सकती है, लेकिन इस समय कड़ी मेहनत के कुछ काम परिणाम देखने को मिलेंगे. शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्ति के योग बनेंगे तथा छुपे हुए शत्रु सामने आएंगे. कभी-कभी आकस्मिक धन हानि की संभावना भी बनी रहेगी इसलिए कहीं पर भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करना आवश्यक रहेगा.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों के लिए बुध के उदय होने की स्थिति धन लाभ के पर्याप्त योग बना रहा है. आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे तथा म्युचुअल फंड नेटवर्किंग शेयर मार्केट आदि में जिन्होंने पैसा लगाया है उन्हें इस समय बड़े स्तर पर धन लाभ मिलेगा. जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं उनके व्यवसाय में बड़े स्तर पर वृद्धि होगी तथा नौकरी करने वाले जातक भी अपने कार्य क्षेत्र में समान प्राप्त करेंगे. कंप्यूटर या अन्य तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इस समय शिक्षा विभाग से जुड़े हुए जातक भी उन्नति प्राप्त करेंगे.
कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वालों के लिए बुध का उदय बहुत ही शुभ रहने वाला है. विशेष तौर पर जो लोग व्यवसाय से जुड़े हैं उनके व्यवसाय में तरक्की के मार्ग खुलने वाले हैं. सरकारी क्षेत्र में जुड़े अधिकारियों के लिए भी सरकार से लाभ के पर्याप्त योग बनेंगे. जीवनसाथी की तरफ से भी शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे, वैवाहिक जीवन मधुर बना रहेगा. विदेश यात्रा के अवसर मिलेंगे तथा बाहरी स्थान से भी धन प्राप्त होने के योग बनेंगे, संतान पक्ष से छोटी-मोटी चिंताएं हो सकती हैं.
तुला राशि (Libra): तुला राशि वालों के लिए बुध का उदय हो जाना एक भाग्यशाली योग की तरफ इशारा कर रहा है. यहां धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को विशेष लाभ देने वाला है. सम्मान की प्राप्ति होगी तथा जो लोग खेलकूद से संबंधित क्षेत्र में कार्य करते हैं अथवा गीत संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए कार्य करते हैं उन्हें अपने कार्य में सफलता मिलने के योग बनेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक वालों के लिए बुध का उदय होना मिश्रित फल देने वाला रहेगा. इस समय स्वास्थ्य आदि से संबंधित चली आ रही दिक्कतें सुलझ जाएंगी, लेकिन धन को लेकर कुछ विशेष अच्छे प्रभाव देखने को नहीं मिलेंगे इसलिए धन इन्वेस्ट करने से पहले सोच विचार करें. लॉटरी सट्टा यदि से दूरी बनाएं. अचानक ही धन हानि की परिस्थितियां बनेगी, इसलिए बड़े प्रोजेक्ट पर धन लगाना जोखिम भरा रहेगा.
धनु राशि (Sagittarius): धनु के लिए बुध का उदय होना विशेष तौर पर वैवाहिक जीवन में शुभ फल देने वाला रहेगा. जीवनसाथी की तरफ से भाग्यशाली महसूस करेंगे तथा समाज में प्रतिष्ठा भी वृद्धि होने के योग बनेंगे. जो लोग कोर्ट केस आदि मुकदमों में उलझे हुए हैं उनके मुकदमों में सफलता मिलने के योग बनेंगे तथा छुपे हुए तथ्य भी सामने आएंगे. रोग आदि से जो जातक उलझते आ रहे थे उनको रोगों से निजात मिलेगी और नौकरी करने वाले जातकों के लिए विशेष तौर पर यह समय शुभ रहने वाला है.
मकर राशि (Capricorn): मकर वालों के लिए बुध का उदय होना शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्ति के लिए अच्छे अवसर लेगा. लेकिन भाग्य की स्थिति कुछ कमजोर रहेगी. अधिक मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. पिता को लेकर कुछ मतभेद पैदा हो सकते हैं तथा संतान को लेकर भी कुछ चिंताएं हो सकती है. फिजूल की यात्राएं करना पड़ सकती हैं और बिना कारण ही धन का खर्च होता रहेगा.
कुम्भ राशि (Aquarius): कुंभ वालों के लिए शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए बुध का उदय लाभ देने वाला है. जो जातक रिसर्च आदि का कार्य कर रहे हैं उनके लिए नई ऊंचाइयों के योग बनेंगे. जीवनसाथी के माध्यम से भी उन्नति और धन लाभ के योग बनेंगे. वाहन खरीदने के योग भी प्रबल होंगे तथा प्रॉपर्टी संबंधित कोई विवाद चल रहा हो तो वह भी सुलझाने की संभावना बहुत अच्छी रहेगी तथा जो लोग फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए भी यह समय शुभ रहेगा.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के लिए बुध का उदय प्रॉपर्टी संबंधित विशेष लाभ के योग बन रहा है. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेंगे यदि कोई मामला विवाद पैतृक संपत्ति से संबंधित चला आ रहा हो तो उसे मामले से बचने के रास्ते मिलेंगे तथा नई प्रॉपर्टी खरीदने का विचारे हो तो इस समय अच्छी प्रॉपर्टी मिलने की संभावनाएं भी बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन मधुर बना रहेगा. व्यवसाय करने वालों के लिए धन लाभ के अवसर मिलने के योग हैं तथा नौकरी करने वाले जातकों को उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Lo Shu Grid: लो शू ग्रिड क्या होता है, इससे कैसे बदल सकते हैं अपनी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.