Budh Vakri 2023 Effect Rashi: नवग्रहों में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. जिनकी कुंडली बुध शुभ स्थिति में होते हैं, उन्हें कई तरह के शुभ परिणाम मिलते हैं. वहीं बुध की अशुभ स्थिति पर बुरे परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं. इसलिए बुध का राशि परिवर्तन, गोचर और वक्री होने पर कई राशियां प्रभावित होती हैं.
21 अप्रैल 2023 शुक्रवार को बुध ग्रह मेष राशि में वक्री हुए हैं. बुध के वक्री होने को बुध की टेढ़ी चाल या उल्टी चाल भी कहा जाता है. बुध मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं. शुक्रवार को बुध मेष राशि के पहले भाव में वक्री हुए हैं और 15 मई तक इसी स्थिति में रहेंगे. बुध के मेष राशि लग्न भाव में वक्री होने से कई राशि वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इन राशियों को आर्थिक लाभ होंगे. साथ ही नौकरी-पेशा में भी तरक्की और उन्नति होगी.
इन राशियों पर कृपा बरसाएंगे बुध
- मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले लोगों को बुध की उल्टी चाल का लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के ग्यारहवें भाव में बुध वक्री हुए हैं. ऐसे में बुध आपके करियर, यात्रा आदि क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होंगे. इस दौरान अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में थोड़ा मेहनत करेंगे तो इससे लाभ या प्रमोशन के भी आसार हैं. कुल मिलाकर बुध का वक्री होना मिथुन राशि वालों के लिए सफल और लाभ कमाने वाला साबित होगा.
- मेष राशि: आपकी राशि के पहले भाव में बुध वक्री हुए हैं. इससे आपको लाभ मिलेगा. आपको नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल परिणाम मिलेंगे और करियर में आप आगे बढ़ते रहेंगे. बुध के वक्री से आपको विदेश जाने का अवसर भी मिल सकता है. हालांकि खर्चों पर नियत्रंण रखना भी जरूरी है.
- सिंह राशि: सिंह राशि वाले लोगों के लिए बुध का वक्री होना अच्छा साबित होगा. आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. पदोन्नति की भी संभावना है. खास बात है कि आर्थिक रूप से न सिर्फ आप पैसा कमाने बल्कि बचत करने भी कामयाब रहेंगे.
- कुंभ राशि: कुंभ राशि से तृतीया पराक्रम भाव में बुध गोचर करते हुए आपके स्वभाव में सौम्यता, धर्म के प्रति रूचि में बढ़ोतरी और प्रेमी जीवन में सौहार्द बनाए रखेंगे. आपका वैवाहिक जीवन सफल और सुखमय बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Shani Upay: शनि पीड़ा से मुक्ति दिलाता है तेल का ये आसान उपाय, बन जाते हैं बिगड़े काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.