Budh Vakri 2023 in Leo: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध बुद्धि, वाणी और व्यापार आदि के कारक माने जाते है. इसलिए बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
बुध ग्रह आज 24 अगस्त 2023 की रात्रि 01:28 मिनट पर सिंह राशि में वक्री हो जाएंगे. बुध का वक्री होने का मतलब है उल्टी चाल चलना. बुध के वक्री होने से कई राशियों को अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जानते हैं बुध वक्री होकर किन राशियों के लिए शुभ साबित होंगे.
बुध की चाल में लगातार बदलाव
ग्रहों के राजकुमार बुध की चाल में कई बदलाव आएंगे, जिसका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा. आज 24 अगस्त को बुध सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं. वहीं सूर्य के नजदीक होने से 25 अगस्त को बुध अस्त भी होंगे. बुध जिस समय वक्री होंगे उसी समय वह अस्त अवस्था में भी होंगे, जिसे ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसके बाद 15 सितंबर को बुध उदय होंगे और 16 सितंबर को मार्गी हो जाएंगे. इस तरह से बुध की चाल में लगातार बदलाव आएगा, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. लेकिन फिलहाल जानते हैं, ऐसी तीन राशियों के बारे में जिन्हें बुध के सिंह राशि में वक्री होने से मिलेगा शुभ फल.
- मिथुन (Gemini): बुध सिंह राशि में वक्री होकर मिथुन राशि वालों के सुख-सौभाग्य में वृद्धि करेंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और भौतिक सुखों की प्राप्ति भी होगी. ऐसे काम को लंबे समय से अटके हुए थे उनके भी पूरे होने की प्रबल संभावना है.
- कन्या (Virgo): बुध का वक्री होना कन्या राशि वालों के लिए भी वरदान की तरह साबित होगा. इस दौरान आपकी किस्मत चमक जाएगी और नौकरी-व्यापार व करियर में खूब उन्नति होगी. साथ ही आय के नए-नए स्त्रोत भी मिलेंगे.
- वृश्चिक (Scorpio): बुध का वक्री होना वृश्चिक राशि वालों के लिए भी शुभ फलदायी साबित हो सकता है. आपको नौकरी-कारोबार में लाभ होगा. परेशानियां कम होंगी और काम पूरे होंगे, जिससे आप राहत की सांस लेंगे.
ये भी पढ़ें: चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर उतरा चंद्रयान-3, ज्योतिष शास्त्र में किस ग्रह का है इस स्थान पर कब्जा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.