Budh Vakri 2024: बुध ग्रह मेष राशि में वक्री, इन 4 राशियों पर दिखने वाले हैं बड़े बदलाव
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह आज 2 अप्रैल को मेष राशि में वक्री हो गए है. इसका प्रभाव 4 राशियों पर जबरदस्त दिखने वाला है.
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने हाल ही में 26 मार्च को मेष राशि में गोचर किया था. बुध का गोचर होली के एक दिन के बाद हुआ था. वहीं आज 2 अप्रैल के दिन बुध ग्रह मेष राशि में उल्टी चाल चलेंगे.
मंगल की राशि में बुध की उल्टी चाल 4 राशियों की लाइफ में बड़े बदलाव लेकर आएगी. 2 अप्रैल, 2024 को दोपहर 3: 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री होंगे. ऐसे में 4 राशि वालों को धन-धान्य की प्राप्ति होगी और कारोबार में तरक्की होगी.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को मेष राशि में बुध की उल्टी चाल से अच्छे योग बनने वाले हैं. इस दौरान मिथुन राशि वालों के करियर में बदलाव आ सकते हैं. आप अगर लंबे समय से अपनी जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय उत्तम अवसर लेकर आएगा. इस दौरान आपको आपके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा सकता है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए मेष राशि में बुध की उल्टी चाल शुभ साबित होगी. इस दौरान आप अपने पैसे की बजट से घर में नया सामान आ सकते हैं. अपने ऊपर पैसा खर्च कर सकते हैं. आपके लिए यह समय नए मौके लेकर आएगा. आप कहीं बाहर घूमने की प्लैनिंग भी कर सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए मेष राशि में बुध की उल्टी चाल शुभ परिणाम लेकर आएगी. आप बिजनेस में शानदार प्रदर्शन करेंगे. लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. हेल्थ में बहुत सुधार होगा. लव लाइफ में आपको जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है. लंबे समय से अपके अटके काम पूरे होंगे.
मीन राशि (Pisces)-
मेष राशि में बुध की उल्टी चाल से मीन राशि वालों को जबरदस्त मुनाफा होने वाला है. इस दौरान आप खूब पैसा कमा सकते हैं. आप बिजनेस में शानदार डील को क्रैक कर सकते हैं. आपके रिश्ते पार्टनर के साथ सुधरेंगे. हेल्थ में भी जबरदस्त सुधार होगा.
Budh Vakri 2024: मेष राशि में वक्री हुए बुध, उल्टी चाल कराएगी इन राशियों का भारी नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.