Budh Vakri 2024: बुध वक्री होकर इन राशियों की बढ़ा सकता है मुश्किल, जानें कब से बदल रही है बुध की चाल
Mercury Retrograde in Aries 2024: साल 2024 में बुध मेष राशि में उल्टी चाल चलेंगे. बुध के वक्री होने से कुछ राशियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. जानते हैं अगले साल किन राशियों को सावधान रहना होगा.
Mercury Retrograde 2024: बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. यह बुद्धि, ज्ञान, सोचने की क्षमता और बेहतर तर्क क्षमता और अच्छे संचार कौशल के कारक हैं. बुद्धि के कारक ग्रह बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त है. यह कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच के होते हैं. बुध की कृपा से व्यक्ति में कई उत्कृष्ट प्रतिभाएं होती हैं जो उन्हें जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता दिलाने में मदद करती हैं. साल 2024 में बुध उल्टी चाल चलने वाले हैं.
2024 में बुध कब होंगे वक्री
बुध ग्रह 02 अप्रैल, 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो रहे हैं. बुध इस राशि में 25 अप्रैल तक वक्री अवस्था में रहेंगे. इसके बाद वो मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. साल 2024 में बुध की उल्टी चाल कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है. बुध के वक्री होने पर सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है. रिश्तों और करियर में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं कि बुध वक्री होकर साल 2024 में किन राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2024 में बुध की वक्री अवस्था अच्छी नहीं रहने वाली है. करियर में आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बुध के प्रभाव से आपकी वाणी कठोर हो सकती है जिसका आपको हर क्षेत्र में नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए आपको साल 2024 में बहुत सोच-समझकर बातचीत करने की सलाह दी जाती है. बुध के वक्री काल के दौरान आपके रिश्तों में में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. इस दौरान आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. साल 2024 में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी.
सिंह राशि (Leo)
अगले साल बुध के वक्री होने से सिंह राशि के लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है. बुध की उल्टी चाल के अशुभ प्रभाव से आपके वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. पार्टनर के साथ आपकी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. नवविवाहितों के लिए भी बुध का वक्री होना परेशानियां पैदा कर सकता है. कठोर वाणी की वजह से आपके संबंध और बिगड़ सकते हैं. कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझ कर लें. इस राशि के लोगों को अगले साथ व्यापार में भी घाटा हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
साल 2024 में बुध का वक्री होना आपके मान-सम्मान के लिए ठीक नहीं है. कुछ कारणों से आपके प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है. आपके कई काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. ऑफिस में भी आपके काम में कई तरह की रुकावटें आ सकती हैं. इस राशि के लोगों को अगल साल करियर में प्रगति नहीं मिलने के संकेत हैं. बुध के वक्री अवस्था के दौरान आपको करियर से जुड़ा कोई भी फैसला बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए. अगले साल पार्टनर के साथ भी आपकी अनबन बढ़ सकती है. विदेश जाने की योजना भी खटाई में पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें
साल 2024 में आदित्य मंगल राजयोग कराएगा इन राशियों को लाभ, उत्तम रहेगी साल की शुरुआत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.