Budh Vakri 2024: बुध की बदलने वाली है चाल, इन राशियों को रखना होगा पाई-पाई का हिसाब नहीं तो होगा नुकसान
Budh Vakri 2024: बुद्धि, विद्या का कारक ग्रह बुध वक्री चाल चलने वाले हैं. बुध की बदलती चाल कुछ राशियों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है, संभलकर रहें.
Budh Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा प्राप्त है. कुंडली में भी बुध के प्रभाव को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार यदि कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं, तो जातक बुद्धिमान और संवाद करने में अच्छा होता है, लेकिन अशुभ हो तो मानसिक तनाव होने लगता है.
नवंबर में बुध वक्री होने जा रहे हैं. बुध का वक्री स्वरुप जातक की बुद्धि, वाणी, अभिव्यक्ति, शिक्षा एवं साहित्य के प्रति लगाव को प्रभावित करता है.
नवंबर में बुध वक्री कब (Budh vakri in November 2024)
बुध 26 नवंबर 2024 को सुबह 08 बजकर 11 मिनट पर वृश्चिक राशि में वक्री गति शुरू कर देंगे. 16 दिसंबर को बुध मार्गी होंगे. कुछ राशियों के लिए बुध का वक्री होना शुभ तो कुछ के लिए प्रतिकूल रहेगा.
बुध वक्री 2024 इन राशियों को रहना होगा सावधान
वृश्चिक राशि - बुध आपके लग्न भाव में वक्री चाल चलेंगे, ऐसे में मानसिक तौर पर कुछ परेशानियां आ सकती है. मन अशांत रहेगा. इस राशि के वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, मनमुटाव होने से विवाद की स्थिति बन सकती है. ऐसे में वाणी पर संयम रखें.छात्रों को मनमुताबिक सफलता नहीं मिलेगी, जिससे आत्मविश्वास में कमी दिखाई देगी, इसके लिए योग करें, बुध की कृपा पाने के लिए गाय को हरा चारा खिलाएं.
मेष राशि - बुध की बदलती चाल मेष राशि वालों के षष्ठम भाव को प्रभावित करेगी. सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती. अनजान भय के कारण तनाव की स्थिति रहेगी. बुरी संगति से बचकर रहें नहीं तो धन हानि हो सकती है. किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. धोखा मिल सकता है.
मिथुन राशि - बुध आपके छठे भाव में वक्री होंगे. करियर में कई तरह की चुनौतियां आ सकती है. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, धन के साथ पद भी हाथ से गवां देंगे. विरोधियों से सावधान रहें, पीठ पीछे आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. गणेश जी की पूजा करें. जहां पर विवाद की स्थिति बन रही हो वहां से दूर ही रहेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
Grahan 2025: साल 2025 में कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण, यहां जानिए सही तिथि और समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.