Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह मंगलवार 26 नवंबर 2024 की सुबह 07:39 बजे वृश्चिक राशि में वक्री हो जाएंगे. ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संवाद, व्यापार और रिश्तों का प्रतिनिधि माना जाता है. बुध का वक्री होना कई राशियों पर खास प्रभाव डाल सकता है, जिससे जीवन के कई पहलुओं में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि पंचांग के अनुसार मंगलवार 26 नवंबर 2024 को सुबह 07:39 बजे बुध वृश्चिक राशि में वक्री होंगे और 16 दिसंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. बुध की वक्री चाल जहां कुछ राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है वहीं कुछ राशियों को शुभ परिणाम दिला सकती है.
बुध ग्रह का जीवन पर प्रभाव (Budh Grah Effect on Life)
नवग्रहों में राजकुमार यानि बुध को एक तटस्थ ग्रह माना जाता है लेकिन विभिन्न ग्रहों से युति के कारण इसके फलों में भी परिवर्तन देखने को मिलते हैं. बुध ग्रह सौरमंडल के 9 ग्रहों में सबसे छोटा और सूर्य के करीब है. बुध ग्रह की गतिविधियां लोगों के जीवन में काफी मायने रखती है. कुंडली में बुध ग्रह की अच्छी स्थिति व्यक्ति को तार्किक क्षमता देती है, इसके प्रभाव से व्यक्ति गणितीय विषयों में अच्छा प्रदर्शन करता है. बुध के वक्री होने से व्यापार में उछाल आएगा और कीमतों में वृद्धि होगी.
बुध ग्रह हमारी जन्म कुंडली में स्थित 12 भावों पर अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है. इन प्रभावों का असर हमारे प्रत्यक्ष जीवन पर पड़ता है. वहीं सप्ताह में इसका दिन बुधवार माना गया है साथ ही इस दिन के और इस ग्रह के कारक देव श्री गणेश जी माने जाते हैं. बुध ग्रह शुभ ग्रहों (गुरु शुक्र और बली चंद्रमा) के साथ होता है तो यह शुभ फल देता है और क्रूर ग्रहों (मंगल केतु शनि राहु सूर्य) की संगति में अशुभ फल देता है. बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है.
कन्या इसकी उच्च राशि भी है जबकि मीन इसकी नीच राशि मानी जाती है. 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है. हिन्दू ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि तर्क संवाद गणित चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है. सूर्य और शुक्र बुध के मित्र हैं जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह हैं.
बुध गोचर का क्या होगा असर
राजनीतिक उथल-पुथल और प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ेगी. धरना जुलूस प्रदर्शन आंदोलन गिरफ्तारियां होगी. दुर्घटना होने की संभावना रहेगी. देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे, सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा, लोगों में रचनात्मकता बढ़ेगी, शेयर मार्केट बढ़ने की संभावना है, कीमती धातुओं के दाम कम होंगे, बाजार में खरीदारी बढ़ सकती है, खाने-पीनी की चीजें महंगी हो सकती है, बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा, लेन-देन और निवेश में कई लोगों को फायदा मिल सकता है, कई नौकरीपेशा लोग जॉब बदलने का मन बना सकते हैं, अचानक मौसमी बदलाव भी हो सकते हैं, पहाड़ी क्षेत्रों से शुभ समाचार प्राप्त होंगे, भारतीय स्टॉक मार्केट पर चर्चा ज्यादा रहेगी, धार्मिक स्थल तीर्थ स्थल पवित्र स्थल पर कोई न कोई घटना घटित होगी, राजनीति से जुड़े नेताओं से दुखद समाचार, वाहन से जुड़ी घटना और हमला होने की संभावना रहेगी.
बुध ग्रह उपाय (Budh Grah Upay)
बुध से पीड़ित व्यक्ति को मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए. बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए और साबूत हरे मूंग का दान करना चाहिए. बुधवार के दिन गणपति को सिंदूर चढ़ाएं. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है. पालक का दान करें. बुधवार को कन्या पूजा करके हरी वस्तुओं का दान करें.
बुध वक्री होने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा (Mercury Retrograde 2024 Effects on zodiac sign)
मेष राशि: आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह समय कठिन हो सकता है. निजी जीवन में रिश्तों में विश्वास की कमी हो सकती है, जिससे आपको अधिक धैर्य की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से आंखों और दांतों में समस्या हो सकती है.
वृषभ राशि: आर्थिक जीवन में यात्राओं से लाभ हो सकता है. निजी जीवन में आपको अपने साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से कमर दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
मिथुन राशि: व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और लोन लेने की स्थिति भी बन सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. निजी जीवन में रिश्तों में तनाव हो सकता है और स्वास्थ्य में पेट और कमर की समस्याएं हो सकती हैं.
कर्क राशि: व्यापार में अगर आप शेयर बाजार से जुड़े हैं तो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से खर्चे आय से ज्यादा हो सकते हैं, जिससे तनाव हो सकता है. निजी जीवन में अहंकार से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से संतान के स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है.
सिंह राशि: व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और बिनेस पार्टनर के साथ भी समस्याएं हो सकती हैं. आर्थिक दृष्टिकोण से पैसे का आनंद लेने में कठिनाई हो सकती है. निजी जीवन में रिश्तों में मधुरता की कमी हो सकती है. स्वास्थ्य में पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है.
कन्या राशि: व्यापार में नए प्रयासों से लाभ की संभावना कम है. आर्थिक दृष्टिकोण से, लापरवाही से धन हानि हो सकती है. निजी जीवन में पार्टनर के साथ रिश्तों में कमी हो सकती है. स्वास्थ्य में तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
तुला राशि: व्यापार में मुनाफा कम हो सकता है और पार्टनरशिप में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आर्थिक जीवन में भी आप अपनी कमाई बचाने में असमर्थ हो सकते हैं. रिश्तों में संतुलन बनाए रखने के लिए साथी की बातों को ध्यान से सुनें. स्वास्थ्य के लिहाज से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है.
वृश्चिक राशि: व्यापार में अपेक्षित लाभ नहीं मिल सकता और योजनाओं में गिरावट देखने को मिल सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से धन कमाने में परेशानियां आ सकती हैं. रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, इसलिए आपको संयम और परिपक्वता की आवश्यकता होगी. स्वास्थ्य में सिरदर्द और कपकपी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
धनु राशि: व्यापार में भी साझेदार से सहयोग की कमी हो सकती है. आर्थिक जीवन में आय के अवसर कम हो सकते हैं और खर्चों में वृद्धि हो सकती है. रिश्तों में अहंकार से बचें, अन्यथा यह आपके संबंधों को प्रभावित कर सकता है. स्वास्थ्य में मोटापे की संभावना बढ़ सकती है.
मकर राशि: व्यापार में अच्छे लाभ की संभावना है. आर्थिक दृष्टिकोण से भी आपको भाग्य का साथ मिलेगा. निजी जीवन में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से, आप ऊर्जावान और फिट महसूस करेंगे.
कुंभ राशि: व्यापार में शेयर बाजार से अच्छे लाभ की संभावना है और पैतृक संपत्ति से भी लाभ हो सकता है. आर्थिक जीवन में इस समय अत्यधिक लाभ मिलने की संभावना है. रिश्तों में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा और स्वास्थ्य भी फिट रहेगा.
मीन राशि: आर्थिक जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं, जिससे आप धन संभालने में मुश्किल महसूस करेंगे. निजी जीवन में रिश्तों में खुशियों की कमी हो सकती है. यात्रा करते समय सावधानी बरतें क्योंकि दुर्घटनाओं की संभावना हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Budh Vakri 2024: मंगल की राशि में वक्री होकर बुध इन राशियों के करियर में मचाएंगे उथल-पुथल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.