Budh Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जो नौकरी, संचार, वाणी, व्यापार और बुद्धि आदि के कारक माने जाते हैं. बुध ग्रह की चाल में परिवर्तन होने पर इन क्षेत्रों और 12 राशियों के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.


ग्रहों के राजकुमार बुध आज 26 नवंबर 2024 को वक्री हो चुके हैं. बुध सुबह 07 बजकर 39 मिनट पर वक्री हुए हैं और 21 दिनों तक वक्री अवस्था में ही रहेंगे. किसी भी ग्रह के वक्री होने का मतलब होता है उल्टी चाल चलना. आइए जानते हैं जब बुध ग्रह वक्री होते हैं या उल्टी चाल चलने लगते हैं तो क्या होता है?


ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार ग्रहों की वक्री दशा में देशाटन, व्यसन और अधिक भागदौड़ के योग बनने लगते हैं. साथ ही कुंडली में जो ग्रह वक्री अवस्था में होता है अपनी दशा और अंतर्दशा में प्रभावशाली फल देने लगता है.


क्या बुध वक्री होकर अशुभ फल देते हैं


यह जरूरी नहीं है कि बुध ग्रह वक्री होकर अशुभ फल ही देंगे. किसी जातक की कुंडली में सामान्य रूप से शुभ फल देने वाले बुध वक्री होने पर शुभ फल प्रदान करते हैं. वहीं कुंडली में सामान्य रूप से अशुभ फल देने वाले बुध वक्री होकर अपनी अशुभता में वृद्धि करते हैं और अशुभ फल देते हैं.


बुध वक्री का प्रभाव


वक्री का अर्थ होता है उल्टी चाल चलना. बुध जब वक्री होते हैं तो आकाश में पीछे की ओर चलता है. बुध ग्रह वक्री होकर सामान्य रूप से बुद्धि, वाणी, अभिव्यक्ति, शिक्षा और साहित्य के प्रति लगाव को प्रभावित करता है. बुध के वक्री होने पर व्यक्ति के आचरण में बदलाव देखने को मिलता है, अकस्मात होने वाले परिवर्तनों में व्यक्ति कुछ अनचाहे निर्णय भी लेता है जिससे वह परेशान भी हो सकता है.


बुध वाणी-संचार के भी कारक ग्रह माने जाते हैं. इसलिए जब बुध वक्री होते हैं तो वाणी और निर्णय क्षमता को प्रभावित करता है. इस स्थिति में लोग बोलना कुछ और चाहते हैं लेकिन बोल नहीं पाते या फिर कुछ और बोल जाते हैं. कुछ स्थिति में व्यक्ति अपनी बात को दर्शाने के लिए गलत तर्कों को भी सहमति देता है. वक्री अवस्था में बुध व्यक्ति के भीतर झुंझलाहट और झल्लाहट भी पैदा करता है.


ये भी पढ़ें: Budh Vakri 2024: बुध आज से वृश्चिक राशि में चलेंगे वक्री चाल, 21 दिनों तक सभी राशियों के जीवन में पड़ेगा ये असर




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.