Budhaditya Yog 2023 in Virgo: ग्रह- नक्षत्रों के राशि परिवर्तन से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इन्हीं शुभ योगों में से एक है बुधादित्‍य राजयोग. 1 अक्‍टूबर 2023 को बुध ने राशि परिवर्तन करके कन्‍या राशि में प्रवेश किया. कन्या राशि नें पहले से ही ग्रहों के राजा सूर्य मौजूद हैं. कन्या राशि में बुध और सूर्य के साथ आने से बेहद शुभ बुधादित्‍य राजयोग का निर्माण हो रहा है. ज्‍योतिष शास्त्र में बुधादित्‍य राजयोग को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. यह राजयोग अपार धन और मान-सम्‍मान दिलाता है. जानते हैं कि यह राजयोग किन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है.


मेष (Aries)


बुधादित्‍य राजयोग मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. इस राजयोग के प्रभाव से मेष राशि वालों के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे. इस राशि के लोगों को हर क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपको धन लाभ होने की संभावना है. परिवार और समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके स्वास्थ्य में भी पहले से काफी सुधार आएगा. इस राशि के लोह करियर में खूब तरक्की करेंगे. धन कमाने के कई अवसर मिलेंगे. व्‍यापारियों का कोई बड़ी डील मिलेगी जिससे लाभ होगा.


वृषभ (Taurus)



बुध और सूर्य का एक साथ आना वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस राशि के लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है. आपकी कोई महत्‍वाकांक्षा पूरी हो सकती. इस योग के शुभ प्रभाव से आपके सारे अधूरे काम पूरे हो जाएंगे. आप अपने व्यापार का विस्‍तार कर पाएंगे. धन लाभ होगा. रिश्तों में  चल रही परेशानियां दूर होंगी. आपके प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी. इनकम में भी बढ़ोतरी होगी. इस दौरान आपमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे जो आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा. आर्थिक लाभ होगा.


कर्क (Cancer)


बुध का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के जीवन में अच्‍छे बदलाव लेकर आएगा. आप कई ऐसे काम करेंगे जिनसे आपको आगे चलकर लाभ होगा. पुराने किसी निवेश से आपको फायदा होगा. आपको पैतृक संपत्ति भी मिले सकती है. आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. व्यापार से धन लाभ होने के योग हैं. यह शुभ योग कर्क राशि वालों के लिए बेहतरीन रहने वाला है. आप मानसिक और शारीरिक दोनों ही रुप से खुद को फिट महसूस करेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार आएगा.


सिंह (Leo)


सिंह राशि वालों को भी बुधादित्य योग से विशेष लाभ मिलेगा. आपके विदेश यात्रा पर जानेंगे योग बनेंगे. लोग आपको व्यक्तित्व की तरफ आकर्षित होंगे. किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. इस राशि के लोगों को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. लंबे समय से रुका हुआ धन मिल सकता है. नए व्यापार की शुरुआत करेंगे. इस राजयोग से आपको करियर में विशेष लाभ पहुंचाने वाला है. नौकरी में आगे बढ़ने के कई नए अवसर मिलेंगे. 



ये भी पढ़ें


Jitiya Vrat 2023: जितिया व्रत पर खास संयोग, इस शुभ मुहूर्त में पूजा से बेटे को मिलेगा लंबी उम्र का वरदान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.